Artificial intelligence in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, AI हमारी जिन्दगी पूरी तरह बदल देगी

EH Blog Technology

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और इंसानों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेती जा रही है| देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने वाले वक्त की टेक्नो फ्यूल साबित होगी जो विज्ञान को हमारे सोचने की सीमाओं से परे ले जाएगी | किसी चिप पर इलेक्ट्रॉनिक ब्लड के रूप में दौड़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही निर्धारित करेगी कि मानव का भविष्य क्या होगा? जानिए AI से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में |

दम है तो काँच का बॉक्स तोड़ो और 20 करोड़ रुपये ले जाओ!

artificial intelligence in hindi
Artificial intelligence in Hindi

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बुद्धिमत्ता न होकर डाटा का मैनेजमेंट और मैनिपुलेशन है| इंजीनियरिंग की कई ब्रांच जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, मैथमेटिक्स आदि को एक जगह मिलाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का निर्माण किया जाता है | सीधी और सरल भाषा में आप एक मशीन (कंप्यूटर रोबोट या कोई चिप) बनाते हैं, उस मशीन में किसी खास टास्क से संबंधित दुनिया भर का डाटा फीड करते हैं और एक सॉफ्टवेयर तैयार करते हैं जो उपलब्ध डाटा के आधार पर परिस्थितियों का सटीक आकलन कर सके | फिर इसी आकलन के आधार पर क्या करना ठीक रहेगा, इसका अंदाजा लगा कर सही एक्शन ले | इस प्रोसेस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं | AI के विकास के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं |

भारत में रेलवे टिकट कलेक्टर या TC बनना है बहुत आसान ! ये है पूरी प्रोसेस

Artificial intelligence in Hindi
Artificial intelligence in Hindi

 AI का चमत्कार

आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप गूगल में सर्च करने के लिए कुछ लिखने लगते हैं तो गूगल अपने आप ही उसकी पूरी स्पेलिंग या वाक्य आपको सजेशन में दिखाने लगता है | आप ऊबर या ओला कैब बुक करते हैं और आपके स्मार्टफोन का एप आपको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने का छोटे से छोटा और कम से कम ट्रैफिक वाला रास्ता बताने लगता है| कुछ ऐसा ही गूगल असिस्टेंट, एप्पल सीरी, अमेज़न की अलेक्सा डिवाइसेज भी करती है, लेकिन ये एक स्टेप आगे जाकर आप की मदद करते हैं और आपके एक आर्डर पर सब कुछ हाजिर करने की ताकत रखते हैं | ये सभी डिवाइसेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही चमत्कार है|

भारत के 5 ऐसे आविष्कार जिन्होंने पूरी दुनिया ही बदल डाली!

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूँ… धन्यवाद
Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group