Hu Qiong,Shaolin monk

पांच ऐसे इंसान जिनके पास है सुपरहीरो जैसी पावर्स!

EH Blog Human Facts

पांच ऐसे इंसान जिनके पास है सुपरहीरो जैसी पावर्स!

हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल। सुपर हीरो के किस्से और कहानियां हमें हमेशा से ही रोमांचित करते आ रहे हैं. उनकी सुपर पावर्स को देखकर हर किसी के मन में ख्याल आता है कि काश वह भी एक सुपर हीरो होता लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसी सुपर हीरोज पृथ्वी पर हमारे बीच ही मौजूद है, जिनके पास वाकई में सुपर पावर है | इनमें से ज्यादातर के पास जन्म से ही ऐसी अद्भुत शक्तियां हैं जिससे यह सुपर हीरोज बनते हैं और इन शक्तियों को आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं। तो आइए जानते हैं हमारे बीच मौजूद सुपर हीरोज के बारे में |

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

Five people who have Super Powers

Dean Karnazes

डीन वह आदमी है जिसे दुनिया में सुपर रनिंग मैन कहा जाता है. डीन को दौड़ने का इतना शौक है कि वह बिना सोए कई दिनों तक लगातार दौड़ सकते हैं | डीन 53 साल के अमेरिकी नागरिक हैं. लगातार दौड़ लगाने में डीन का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. डीन दक्षिणी ध्रुव पर – 13 डिग्री तापमान में दौड़ लगा चुके हैं | 550 किलोमीटर की दौड़ बीना रुके और बिना थके 80 घंटे और 44 मिनट में पूरी की थी | इसके अलावा 2006 में डीन लगातार 50 दिनों तक अपने देश के हर राज्य में आयोजित मैराथन दौड़ में भी भाग ले चुके हैं | डीन इस सुपर पावर कि जब वैज्ञानिकों ने जांच की तो पाया की डीन के शरीर में थक आने वाली वे सभी क्रियाएं होती है जो एक आम इंसान में होती हैं लेकिन दिमाग द्वारा भेजे गए सिग्नल मांसपेशियों तक नहीं पहुंच पाते जिस कारण डीन लगातार कई घंटों तक बिना थके दौड़ सकते हैं | डीन के मुताबिक जब मैं दौड़ता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं और तेज भाग सकता हूं, कितना भी जोर लगाऊं मांसपेशियों पर कोई भी असर नहीं पड़ता है | एक बार तो मैं बिना सोए 3 दिन और 3 रात तक लगातार तोड़ता रहा था. कई बार तो ऐसा लगता है कि मैं दौड़ते-दौड़ते सो जाता हूं लेकिन मांसपेशियों में थकान नहीं होती है |

Social Site Job | Salary 2,000 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Jobs

Wim Hof

नीदरलैंड के रहने वाले होफ को आइस मैन के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल विम बिना कपड़े पहने ठंडी बर्फ पर कई घंटों तक आराम से रह सकते हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनके शरीर का तापमान बिल्कुल भी नहीं गिरता है | विम सिर्फ जूते और कैपरी पहनकर बर्फीले पहाड़ों पर 22000 फीट तक चढ़ाई कर चुके हैं | इसके अलावा – 20 डिग्री सेल्सियस वाले वातावरण में रहकर उन्होंने 26 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराएं हैं | वैज्ञानिक अब भी यह बात जानने में लगे हैं कि उनके खून में ऐसे कौन सा तत्व है जिसकी वजह से वह इतने आराम से अपने शरीर के तापमान को कंट्रोल कर पाते हैं लेकिन विम कहते हैं कि इतने बर्फीले वातावरण में रहने के लिए वे योग के माध्यम से अपने शरीर का तापमान बढ़ा लेते हैं |

Job Placement Job | Salary 300 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Job

आप योग के बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं

Kevin Richardson

क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान किसी भी जानवर को अपने बस में कर सकता है. सायेद नहीं सुना होगा लेकिन दुनिया में एक ऐसा इंसान मौजूद है जो सभी जानवरों को अपने बस में कर सकता है | इस प्रकार के किस्से आपने फिल्मों में सुने होंगे लेकिन यह बिल्कुल सत्य हैं | साउथ अफ्रीका केविन के पास ऐसी ही अद्भुत शक्ति मौजूद है जिसे वह किसी भी जानवर को अपने वश में आसानी से कर लेते हैं | केविन बाघ, शेर, चीता, भेड़िया, भालू और इसी प्रकार के बहुत सारे खतरनाक जंगली जानवरों को अपने बस में कर लेते हैं और उनके पास जाकर इशारों में बातें करते हैं | केविन उनके साथ खेलते भी हैं इसलिए इन्हें लोइन लिसनर भी कहा जाता है यानी कि शेरों से बात करने वाला आदमी |

Content Writer Job | Salary 10,000 से 50,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Job

राधाकृष्ण वैली

मलेशिया में रहने वाले भारतीय मूल के राधाकृष्ण वेली अपने दांतो से पूरी ट्रेन खींच लेते हैं | इसके लिए दुनिया भर के कई सारे रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज भी हो चुके हैं. गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार वेली ने 2008 में 260 टन वजन वाली ट्रेन को 13 फीट तक अपने दांतो से खींचा था |

Hu Qiong,Shaolin monk

Hu Qiong,Shaolin monk

24 साल के हुक यौंग अपने जबरदस्त स्टंट के कारण सुपर हीरो बने हुए हैं. वह अपने माथे पर पूरे 1 मिनट तक इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन चलाते हैं और उनके माथे पर सिर्फ एक लाल निशान बनता है इसके अलावा और कोई भी जख्म नहीं बनता है. इसके अलावा वे अपने गले से स्टील की रोड भी मोड़ देते हैं | इन्हीं हैरतअंगेज कारनामों के चलते लोग इन्हें दी अनब्रेकेबल बॉडी वाला इंसान कहते हैं |

दोस्तों आपको इन सुपर हीरोज में कितना विश्वास है हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं और क्या आप भी ऐसे किसी शक्ति की इच्छा रखते हैं |

Follow Us On Facebook