Hastmaithun

Hastmaithun – हस्तमैथुन की सचाई, फायदे, नुक्सान, और अफवाहें

EH Blog Human Facts

Hastmaithun – हस्तमैथुन की सचाई, फायदे, नुक्सान, और अफवाहें

दोस्तों Hastmaithun या Masturbation पर दुनिया के तमाम लोगों की अलग-अलग राय हैं| कुछ लोग हस्तमैथुन को सही मानते हैं तो कुछ लोग गलत मानते हैं | आज के इस Article में मैं आपको यह बताऊंगा कि Hastmaithun सही है या गलत है, Hastmaithun Ke Fayde Kya हैं, Hastmaithun Ke Nuksan क्या  है |

मैं आपको Masturbation की सच्चाई बताऊंगा उसके बाद आपको तय करना है कि आपके लिए Masturbation सही है या गलत है| Hastmaithun किसी व्यक्ति के लिए सही हो सकता है तो किसी के लिए गलत भी हो सकता है ।
Hastmaithun
आजकल के युवाओं का खाना – पीना, रहन – सहन, उनके दोस्त, कल्चर आदि सब कुछ ऐसा हो गया है कि उनकी Intercourse के प्रति जिज्ञासा ज्यादा बढ़ने लगी है और अपनी कामवासना या संभोग की इच्छा को शांत करने के लिए ये लोग Hastmaithun या Masturbation का सहारा लेते हैं |

लड़कियों को इस तरह के लड़के आते हैं पसंद

Hastmaithun इतना Sensitive Topic होने के कारण इस पर बहुत कम बातें की जाती हैं इसके बावजूद एक सर्वे के मुताबिक 95% पुरुष और 90% महिलाएं हर रोज हस्तमैथुन या मास्टरबेशन करते हैं | दुनिया भर में की गई Health Studies की माने तो Masterbation Sexual Tension को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है |

Kaizen-Trading-Trades

Gigolo Market Delhi – जिगोलो गंदा है पर धंधा है, यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!

लड़कों के मुकाबले लड़कियों का Ejaculation/Organism या चरम आनंद कॉन्प्लेक्स होता है | लड़कों में सामान्यतः स्पर्म/वीर्य निकले के दोरान आनंद आता है जबकि लड़कियों के साथ ऐसा नहीं है | लड़कियों को Ejaculation/Organism या चरमसुख प्राप्त करने के लिए काफी देर तक Foreplay करना पड़ता है | 

boys Hastmaithun

Hastmaithun Kya Hai / हस्तमैथुन क्या है

Hastmaithun Intercourse का ही दूसरा रूप है | हस्तमैथुन भी Intercourse की तरह ही एक साधारण यौन क्रिया है | Hastmaithun or Masturbation में आपको Partner की जरूरत नहीं होती है | बिना अपॉजिट लिंग के या बिना पार्टनर की सहायता के चरम सुख हासिल करने के लिए की गई क्रिया या सेक्सुअल इंद्रियों को शांत करने के लिय की गई क्रिया को ही Hastmaithun or Masturbation कहा जाता है।

Hastmaithun Ke Fayde

क्या लड़कियां Hastmaithun करती हैं 

हमारे समाज में आमतौर पर यह माना जाता है कि मास्टरबेशन या हस्तमैथुन सिर्फ लड़के करते हैं जबकि यह सच्चाई नहीं है| हस्तमैथुन या मास्टरबेशन लड़कियां भी करती हैं| Hastmaithun के बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है इस वजह से इसके बारे में लोगों को पता नहीं चलता है |

Hastmaithun Ke Fayde

कुछ लोगों का मानना है कि Hastmaithun करने से आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाते हैं, आप अंधे हो सकते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | बहुत सारे शोध में यह साबित हो चुका है कि Hastmaithun आपके तनाव को कम करता है और आपको खुशी महसूस करवाने वाले Hormone Dopamine को रिलीज करता है जिससे आप Relax महसूस करते हैं साथ ही आपको खुशी भी महसूस होती है | Hastmaithun से आप के Private Parts Active रहते हैं |

क्या एक लड़के और लड़की का होटल के कमरे में संभोग करना कानूनन अपराध है?

हस्तमैथुन का दूसरा फायदा यह है कि आपको इससे बहुत ही अच्छी नींद आती है | आपने खुद यह Realize किया होगा कि Hastmaithun करने के बाद आपको नींद आने लगती है | आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ इंसान ही Hastmaithun नहीं करता है बल्कि जानवरों में बिल्ली, कुत्ते और बंदर भी Hastmaithun करते हैं |

Kaizen-Trading-Trades

Masturbation के दौरान दिल की धड़कन तेज हो जाती है, आपके शरीर में ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है और मसल्स में खिचाव आ जाता है | इन सब प्रतिक्रियाओं के कारण आपको तनाव से मुक्ति मिलती है आप इसे एक Workout भी कह सकते हैं |

Hindu Marriage Act ,पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना कानूनी है या गैर कानूनी!

जो लोग सप्ताह में दो से तीन बार हस्तमैथुन करते हैं उनकी Sexual Life बहुत मजबूत होती है Hastmaithun करने से आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है | अगर आपने ध्यान दिया हो तो हस्तमैथुन करने के दौरान आपके शरीर में दर्द महसूस नहीं होता है |

Hastmaithun

Masturbation Side Effects – Hastmaithun ke Nuksan 

वैसे तो Masturbation Ya Hastmaithun करने के कोई भी शारीरिक नुकसान नहीं है लेकिन अगर आप इसे हद से ज्यादा करते हैं तो निश्चित ही आपको कुछ मानसिक और शारीरिक नुकसान हो सकते हैं |

अगर आप हद से ज्यादा Hastmaithun करते हैं तो आपकी योन संवेदनशीलता कम हो सकती है, आप के Private Parts में सूजन आ सकती है, लड़कों का लिंग टेढ़ा हो सकता है, कुछ लोगों को हस्तमैथुन करने के बाद गिल्टी महसूस होती है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप तुरंत ही hastmaithun को बंद कर दें |

अगर आप दिन में दो बार या उससे भी ज्यादा Hastmaithun करते हैं तो आपके शरीर में कमजोरी भी हो सकती है, आपके दैनिक जीवन में भी इसके दुखद परिणाम देखने को मिल सकते हैं, आप इसके आदि भी हो सकते हैं | हद से Masturbation करने से शुक्राणुओं की संख्या पर भी असर पड़ता है |

Kaizen-Trading-Trades

अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार Hastmaithun करते हैं तो यह आपके लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है | इससे आपको कोई भी मानसिक या शारीरिक नुकसान नहीं होगा लेकिन अगर आप हर रोज या दिन में दो से तीन बार मास्टरबेशन करते हैं तो आपको इसके शारीरिक और मानसिक नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है |

सुप्रीम कोर्ट ने किया धारा 497 को रद्द, अब आप दुसरे की पत्नी के साथ बना सकते है सम्बन्ध

अब आपको तय करना है कि आपके लिए Hastmaithun सही है या नहीं है | दोस्तों एक बात तो आपको माननी पड़ेगी अगर आप किसी भी चीज की अति करते हैं तो उसका अंत बुरा ही होगा, चाहे आप हद से ज्यादा खाना खा कर देख ले, हद से ज्यादा सो कर देख ले, अगर आप हद से ज्यादा वर्कआउट करते हैं तो भी आपको नुकसान ही होगा | अगर किसी भी काम को लिमिट में किया जाए तो उसके नुकसान नहीं होते हैं |

Hastmaithun Sawal Jawab – मास्टरबेशन या हस्तमैथुन को लेकर आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

sex toys

क्या SexToys का इस्तेमाल करना ठीक है

लड़कियां मास्टरबेशन के दौरान अपने प्राइवेट पार्ट्स में किसी वस्तु को डालती हैं इसे SexToys कहा जाता हैं | अगर आपका सेक्सटॉयज सुरक्षित है, Virus से मुक्त है और अच्छी वस्तु का बना हुआ है तो आपका यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आपको थोड़ा बहुत भी अपने SexToys पर शक हो रहा है तो आप उस पर कंडोम चढ़ा कर इस्तेमाल कर सकते हैं

ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़कियां ही SexToys का इस्तेमाल करती हैं आजकल लड़के भी सेक्सटॉयज का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले आपको पता होना चाहिए कि यह किस वस्तु का बना है, उसकी क्वालिटी कैसी है | कहीं यह आपके Private parts Me Infection ना कर दे |

Hastmaithun Kaise Chhode – हस्तमैथुन  से छुटकारा कैसे पाये 

दोस्तों अगर आपको Hastmaithun की लत लग गई है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसका सबसे बढ़िया उपाय है Meditation जिसे हिंदी में ध्यान लगाना भी करते हैं और साथ ही आप योग कर सकते हैं, वर्कआउट कर सकते हैं, आपको प्रतिदिन दौड़ लगानी चाहिए, अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, आपको सुबह या शाम को टहलने के लिए जाना चाहिए |

हो सके तो आपको अपने जीवन के लिए एक गोल सेट करना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए मेहनत करनी चाहिए | अगर आप ऐसा करते हैं तो आप निश्चित रूप से Hastmaithun की लत से छुटकारा पा लेंगे |

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page

हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram 

I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For Daily Learning, Motivation, Business, Money, Entrepreneur, etc.

Share Market Tips : यह है बिना रिस्क के स्टॉक मार्केट से प्रॉफिट कमाने का तरीका

2 thoughts on “Hastmaithun – हस्तमैथुन की सचाई, फायदे, नुक्सान, और अफवाहें

Comments are closed.