Richest animal in the world

दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो बिजनेस करके करोड़पति बन गये

Animal Facts EH Blog

दोस्तों अमीर होना कौन नहीं चाहता अपनी ज्यादातर जरूरतें पूरा करने के लिए वह पैसा ही है जो हमारे काम आता है, पर अगर यही पैसा उनके पास चला जाए जिसे इसकी जरूरत नहीं है तो क्या होगा| मैं इंसानों की बात नहीं कर रहा मैं बात कर रहा हूं जानवरों की,आज हम उन पांच जानवरों के बारे में जानेंगे जो बिजनेस करके या मालिक द्वारा प्राप्त हुए पैसों से अमीर बन गए|

richest animal in the world

1. क्रंपि कैट 

अगर आप सोचते हैं की मॉडलिंग करना, फिल्मों में काम करना, किसी भी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना यह बस इंसानो का काम है तो आप गलत सोच रहे हो| इस दुनिया में एक जानवर ऐसा भी है जो यह सब अकेला कर लेता है वह जानवर है एक बिल्ली| इस बिल्ली का नाम है टार्डर सौस| टार्डर सौस ने अपना करियर शुरू करने के बस 2 साल के अंदर अंदर 600 करोड रुपए से भी ज्यादा रुपए कमा कर सब लोगों की दातों तले उंगलियां चबाने के लिए मजबूर कर दिया| यह पैसे उसने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट कर के, फिल्म में काम करके कमाए थे | टार्डर की फिल्म जिसका नाम है क्रंपि कैट वर्स्ट क्रिसमस एवर ने टार्डर को शोहरत की बुलंदियों पर ला रख दिया| इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक बोलने वाली बिल्ली किस तरह से कठिन परिस्थितियों का सामना करती है इस बिल्ली की मालकिन जो कि एक महिला है उसने अपनी नौकरी छोड़कर अब बस टार्डर का ख्याल रखती है अगर बिल्ली आपको करोड़ों कमा कर दे रही हो तो आप नौकरी थोड़ी करेंगे. Richest animal in the world

विश्व की 5 सबसे खूबसूरत जेल, जहां जाना हर किसी की ख्वाहिश रहती है

Image result for ट्रबल डॉग

 2. ट्रबल डॉग 

यह महिला एक रियल एस्टेट इन्वेस्टर और होटल की मालकिन थी उन्होंने 2007 में अपनी मृत्यु के बाद अपनी सारी संपत्ति करीब 102 करोड रुपए अपने कुत्ते ट्रबल के नाम कर डाली| अपने बेटे की विधवा और उसके दो पोतियों के नाम उसने कुछ भी नहीं किया| ट्रबल यह कुत्ता फ्लोरिडा के महल में रहा करता था| उसे ट्रबल यह नाम इसलिए दिया गया था क्योंकि यह कुत्ता लोगों के लिए सच में ट्रबल याने की समस्या बन चुका था क्योंकि उसे लोगों को काटने की आदत थी| हालांकी 2013 में ट्रबल की मौत हो गई और इस तरह पड़ोसियों को ट्रबल से छुटकारा मिल गया|

दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है! इन दवाइयों से होने वाले नुकसान

Richest animal in the world

3. गिगु मुर्गी 

आप लोगों में से कई लोग नॉनवेजिटेरियन होंगे जिन्हें चिकन यानी की मुर्गी खाने में जरूर पसंद होगी पर अगर मैं कहूं कि आप अमीर होने के बावजूद भी आप गिगु मुर्गी को खरीद नहीं सकते| तो आप क्या कहोगे… यह मुर्गी सोने के अंडे भी नहीं देती बल्कि गिगु यह दुनिया की सबसे अमीर मुर्गी है| इस मुर्गी ने किताब प्रकाशित की जिनका नाम था माइल्स ब्लैकवेल, उन्होंने इस गिगु मुर्गी को पाल पोस कर बड़ा किया| माइल्स अपने आंगन में कई मुर्गियां और भेड़ पाला करते थे उसी में से गिगु उनकी पसंदीदा मुर्गी थी| 2001 में माइल्स की मृत्यु के बाद आज के हिसाब से करीब 160 करोड रुपए गिगु के नाम हो गए और वह इस दुनिया की सबसे अमीर मुर्गी बन गई है. दुख की बात यह है कि उस मुर्गी को नहीं पता कि वह अमीर है|

Richest animal in the world

4. कालू चिंपांजी 

कालू  चिंपांजी आज की तारीख में इतना अमीर है कि जिसके सपने इस दुनिया का हर कोई इंसान देखता होगा| कालू के नाम 450 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति का मालिकाना अधिकार है| पैटरीसीया नील नामक रईस महिला ने कालू को एक संकट से बचाया था| उसी वक्त से कालू चिंपांजी को पैटरीसीया से पैटरीसीया को कालू से लगाव हो गया था इसी लगाव के चलते उन्होंने अपनी सारी संपत्ति कालू चिंपांजी के नाम कर दी| अब कालू इस पैसे से केले खरीदता है या सैंपियन यह तो पता नहीं चल सका. Richest animal in the world

दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर एक आदमी कमाता है 8 लाख रूपए महिना!

Richest animal in the world
Richest animal in the world

 5. फ्लोसी डॉग 

अगर आप यह सोचते हैं कि पालतू जानवरों को पालने वाले मालिक उन्हें प्यार करते हैं इसीलिए अपने मरने के बाद अपनी जायदाद वो अपने पालतू जानवरों के नाम कर जाते हैं तो आप गलत सोचते हैं| फ्लोसी कुत्ते के बारे में जानने के बाद आप की यह राय बदल जाएगी| ड्रवेरीमोर हॉलीवुड एक्ट्रेस को शायद आप जानते ही होंगे इस एक्ट्रेस ने चार्लीज एंजेल्स और ऐसे ही कई फिल्मों में काम किया था| ड्रयू ने कुत्ता एनिमल शेल्टर से गोद लिया था| जब अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने घर में थी तब उस कुत्ते ने बार बार भौंक कर उन्हें आगाह किया था कि उनके घर में आग लग गई है| उन दोनों को इसका पता चलने के बाद उन्होंने इस आग से खुद को बचा लिया कुत्ते की वजह से अपनी जान बच गई इसीलिए ड्यू ने ऐहसान की बदले उस कुत्ते के लिए 20 करोड रुपए का महल छोड़ दिया है|

दुनिया की 5 बड़ी कंपनी एक मिनट में कमाती है इतने करोड़ रुपए!

आप आपमें से कुछ लोग सोच रहे होगे की काश मेरी किस्मत भी इस बिली , कुते , चिम्पांजी या मुर्गी जेसी होती… अपनी राय हमे कमेंट में जरुर बताये 

Connect with us on Facebook