Site icon Education House

How to become successful – रिस्क बनाएगी जीरो से हीरो! Success Factor

Success Factor ,Success Factor- paytm

Success Factor, Success Factor- paytm

How to become successful – रिस्क बनाएगी जीरो से हीरो !

नमस्कार दोस्तों ,एजुकेशन हाउस में आपका स्वागत है | “रिस्क बनाएगी जीरो से हीरो” इसी आधार पर मैं आपको एक कहानी बताने जा रहा हूं, आज कल हर युवा का एक ही सवाल रहता की how to become successful? कुछ साल पहले छुट्टे पैसे एक बड़ी समस्या थी इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने सन 2010 में Startup Paytm शुरू किया| जिसका पूरा नाम पे थ्रू मोबाइल है पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद तो इस Mobile wallet ब्रांड की पहचान घर-घर में हो गई, हालांकि ऐसा नहीं है कि यह Success sharma ji को आसानी से मिल गई| इसके लिए उन्होंने कई मुश्किलें उठाई.

भूखे पेट रेलवे स्टेशन पर सोने वाला लड़का बना 1600 करोड़ का मालिक

Image By www.yosuccess.com

एक बार शर्मा ने बताया था कि उनके पास डिनर के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे| उस वक्त उनके लिए चाय ही काफी हुआ करती थी. 10 रुपए बचाने के लिए वह बस की बजाए पैदल जाया करते थे, 15 साल की उम्र में उन्होंने Delhi Collage of  engineering में एडमिशन लिया| पर समस्या यह थी कि sharma ji को न तो अंग्रेजी बोलनी आती थी और ना ही समझ आती थी जबकि क्लास में सब कुछ अंग्रेजी में ही पढ़ाया जाता था, ऐसे में हालात से परेशान होकर विजय ने धीरे-धीरे क्लास में आना बंद कर दिया और डिस्कनरी, व पुरानी मैगजीन की मदद से English सीखना शुरु कर दिया|

Hydroponics Farming जिसमें नही होता मिट्टी का इस्तेमाल और कमाई भी कम से कम 2 करोड़ साल की

उन्होंने देखा कि चाहे ऑटोवाला हो, सब्जी वाला या किराना वाला सभी जगह छुट्टे पैसे के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था | यही से उनके दिमाग में Paytm बनाने का आइडिया आया और आज उनकी कंपनी की Market Value सभी को पता है| Vijay Shekhar की कामयाबी बताती है कि जो लोग रिस्क लेते हैं वही जीवन में कामयाब होते हैं. विफलता की चिंता किए बिना Business me Risk लेना आपको कामयाबी की ओर ले जाता है|

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसे ही Motivational Article के लिए अभी www.educationhouse.in को फॉलो करें और अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया लाइक और शेयर कर दें

धन्यवाद

Exit mobile version