Hydroponics Farming जिसमें नही होता मिट्टी का इस्तेमाल और कमाई भी कम से कम 2 करोड़ साल की

Business Articles EH Blog

एक ओर जहां लोग आज कल खेती करना कम पसंद कर रहे है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर Hydroponic Farming में लग गए हैं। चेन्नई के रहने वाले एक शख्स को मिट्टी के बिना खेती का तरीका इतना भाया कि अब उसे अपनी रोजी-रोटी का जरिया बना लिया। इस शख्स ने बिना मिट्टी के खेती करने वाले एक स्टार्ट अप की शुरुआत की और उनका टर्नओवर 2 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस बिज़नस की growth rates बहोत ज्यादा है. यह शख्स हैं चेन्नई के रहने वाले श्रीराम गोपाल।

इस लड़की की उम्र है सिर्फ 25 साल, लेकिन इनकी कंपनी की नेट वर्थ 15 करोड़

hydroponics farming
hydroponics farming

श्रीराम गोपाल ने एक इंटरव्यू में बताया की 5 साल पहले उनके एक दोस्त ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें बिना मिट्टी के खेती का तरीका बताया गया था। मैं इससे काफी प्रभावित हुआ। इस तकनीक में खेत की आवश्यकता नहीं है। बिना मिट्टी के खेती करने वाले इस तरीके का नाम है- हाइड्रोपोनिक्स। इसकी शुरुआत मैंने पिताजी की फैक्टरी से की।

श्रीराम गोपाल ने दुनिया को एक water solution भी दिया है क्योकि भारत में पीने के पानी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल खेती में ही होता है | hydroponic garden लगाने से पानी का बहोत कम इस्तेमाल होता है और पैदावार भी अछि होती है |

मोदी सरकार की इस स्कीम से मिलेगा हर बिजनेस को लोन

  • hydroponic systems में हर्ब्स बिना मिट्टी की मदद से उगाई जाती हैं। इससे पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्वों को पानी के सहारे सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है।
  • पौधे एक मल्टी लेयर फ्रेम के सहारे टिके पाइप में उगते हैं और इनकी जड़ें पाइप के अंदर पोषक तत्वों से भरे पानी में छोड़ दी जाती हैं।
  •  मिट्टी न होने की वजह से न छतों पर भार बढ़ता है। और ना ही अलग सिस्टम होने की वजह से छत में कोई बदलाव भी नहीं करने पड़ते।

5 लाख रुपए में शुरू किया बिज़नस

श्रीराम ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 5 लाख रुपए में तीन दोस्तों के साथ मिलकर फ्यूचर फॉर्म्स की शुरुआत की। उनके पिता की पुरानी फैक्ट्री में काफी जगह पड़ी हुई थी। वहां उन्होंने हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने की सोची। उनके पिता की फैक्ट्री में फोटो फिल्म डेवलप करने का काम होता था, लेकिन डिजिटल फोटोग्राफी आने से फैक्ट्री बंद हो गई। यहीं से फ्यूचर फार्म्स की शुरुआत हुई। अब उनकी कंपनी का टर्नओवर 8 करोड़ रुपए सालाना तक पहुंचने की उम्मीद है। श्रीराम अपने इस बिज़नस को अब large scale पर करना चाहते है वो इसे पुरे भारत में फेलाना चाहते है|

यह है हीरो या हीरोइन बनने का तरीका ! फिल्म और टीवी इंडस्ट्री

hydroponics farming
hydroponics farming

श्रीराम कहते हैं कि बिना मिट्टी की खेती में सामान्य खेती के मुकाबले 90 फीसदी कम पानी लगता है और hydroponic farmers चाहे तो इसके साथ साथ food production का बिज़नस भी आसानी से कर सकते है। फिलहाल, हमारी कंपनी हाइड्रोपोनिक किट्स बेचती है। किट्स की शुरुआती कीम 999 रुपए से है। एरिया के हिसाब और जरूरत के मुताबिक किट्स की कीमत तय होती है। इस तकनीक को एक एकड़ में लगाने का खर्च 50 लाख रुपए आएगा। वहीं अगर अपने घर में यदि 80 स्क्वॉयर फुट में इस तकनीक को बिठाने का खर्च 40 हजार से 45 हजार रुपए बैठता है। इसमें 160 पौधे लगाए जा सकते हैं।

hydroponics farming
hydroponics farming

श्रीराम बताते हैं कि 2015-16 में कंपनी का टर्नओवर सिर्फ 38 लाख रुपए था, लेकिन एक साल में ही यह बढ़कर 2 करोड़ रुपए हो गया। हमारा कारोबार 300 फीसदी सालाना दर से बढ़ रहा है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में टर्नओवर 2 करोड़ रुपए रहा। उम्मीद है इस साल हमारा टर्नओवर 6 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। ट्रांसपरेंसी मार्केट रिसर्च के मुताबिक, ग्लोबल हाइड्रोपोनिक्स मार्केट 2016 में 693.46 करोड़ डॉलर (45,000 करोड़ रुपए) का है और 2025 में इसके 1,210.65 करोड़ डॉलर (78500 करोड़ रुपए) तक पहुंचने की उम्मीद है।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग के जरिए कमा सकते हैं अच्छे खासे पैसे!

Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram Join WhatsApp Group