Site icon Education House

SBI clerk admit card जल्द जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SBI clerk admit card

SBI (State Bank Of India) क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है। बैंक की ओर से प्रीलिम्स परीक्षा के Admit Card जल्दी ही जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के तहत कुल 6589 पद भरे जाएंगे।

IIM Ahmedabad Dubai Campus: दुबई में नया कैंपस, पहली MBA बैच में 35 छात्र – 23% महिलाएँ

परीक्षा की मुख्य तिथियां SBI clerk admit card

परीक्षा तिथि: 20, 21 और 27 सितंबर 2025

Admit Card जारी होने की संभावना आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही

Admit Card कहां से डाउनलोड करें

उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक करियर सेक्शन (Current Openings) में एक्टिव होगा।

Admit Card डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

महत्वपूर्ण निर्देश SBI clerk admit card

बिना एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

एडमिट कार्ड में लिखी परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र ध्यान से जांच लें।

किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत SBI हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएं।

सारांश

SBI क्लर्क भर्ती 2025 के उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा अपडेट है। Admit Card जारी होने के बाद ही परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें और Admit Card जारी होते ही डाउनलोड कर लें।

 

Exit mobile version