Site icon Education House

दुनिया के कुछ सबसे बड़े स्टैच्यू!

tallest statue in the world

tallest statue in the world

हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, इंसान ने बहुत से स्टैच्यू बनाए हैं कुछ Statue लोगों ने किसी बड़े ऐतिहासिक पल या फिर इतिहास के किसी बड़े नेता को दर्शाने के लिए, तो कुछ Statue लोगों ने Releasing purpose के लिए बनाए हैं और ये स्टैच्यू काफी बड़े बने होते हैं तो यह टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं| यह स्टैच्यू जहां बने होते हैं उस जगह की पहचान भी बन जाते हैं जैसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ( Statue of liberty ) जो काफी फेमस स्टैच्यू है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बना हुआ है और यह स्टैच्यू न्यूयॉर्क शहर की पहचान भी बन चुका है| तो आज हम जाने वाले हैं दुनिया के कुछ बेहद ऊंचे स्टैच्यू जो दिखने में तो किसी फेमस इंसान की तरह होते हैं लेकिन वह इंसानों से कई गुना ज्यादा बड़े होते हैं| 

tallest statue in the world

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, इंडिया ( Statue of Unity, India )

चाइना, रशिया, जापान और म्यानमार में मौजूद स्टैच्यू के बारे में तो जानते ही है लेकिन आज हम बात करेगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में| Statue of Unity दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है जो की 182 मीटर ऊंचा है, यह कुछ महीनों पहले ही बनकर तैयार हो हुआ है यह चाइना के स्प्रिंग टेंपल बुद्धा से 100 फीट ऊंचा है और न्यूयॉर्क के वर्ल्ड फेमस यानी स्टैचू ऑफ लिबर्टी से लगभग 2 गुना बड़ा है| यह स्टैच्यू है इंडिया के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का, इसे बनाने में लगभग 3000 करोड़ रुपए का खर्च आया है| अगर बेस को मिला दिया जाए तो इसकी हाइट है 240 मीटर यह नर्मदा डैम के पास गुजरात राज्य में बना हुआ है |

स्प्रिंग टेंपल बुद्धा चीन

यह इस साल 2018 तक दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैचू था| यह 2008 में बनकर तैयार हुआ था यह स्टैच्यू 20 मीटर उंचे कमल के फूल के स्टैच्यू पर खड़ा हुआ है| इसकी ऊंचाई 153 मीटर है यह स्टैचू चीन हुनान प्रोविंस में बना हुआ है यह बुद्धा का स्टैच्यू है|

दम है तो काँच का बॉक्स तोड़ो और 20 करोड़ रुपये ले जाओ!

Laykyun Setkyar 

दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा स्टैच्यू मौजूद है मोनिवा शहर में यह शहर म्यांमार में है|यह 116 मीटर ऊंचा है, इसका कंस्ट्रक्शन 1996 में स्टार्ट हुआ था और यह 2008 में बनकर तैयार हो गया| इस स्टैच्यू के अंदर आप एलिवेटर से इसके टॉप पर जा सकते हैं और वहां से आप पूरे शहर का नजारा देख सकते है |

उशिकु दायबुत्सु, जापान ( Ushiku Buddha )

यह बुद्ध का स्टैच्यू है उशिकु दायबुत्सु का मतलब है Great buddhin in oshiku, यह स्टैच्यू जापान के उशिकु शहर में बना हुआ है| इसकी हाईट है 110 मीटर. इस स्टैच्यू को पूरे तरीके से ब्रोंज से बनाया गया है| इस 110 मीटर ऊंचे स्टैच्यू में आप टॉप पर एलीवेटर्स के सहारे पहुंच सकते हैं| इसमें 4 फ्लोर है इसमें First floor में आप म्यूजिक सुन सकते हैं, सेकंड में आप तरह-तरह की धार्मिक किताबों को पढ़ सकते हैं और थर्ड में बुद्धा के अंदर ही 30 हजार बुद्ध के और स्टैच्यू रखे हुए हैं और Top floor से आप चारों तरफ का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं|

सड़क किनारे दांत निकालना और कान साफ करना है गैरकानूनी, भारत के 14 अजीबोगरीब कानून!

Qianshou Qianyan Guanyin of Weishan

यह एक बौद्ध धर्म के भगवान का स्टैच्यू है, जो चाइना के हेनान प्रोविंस बना हुआ है| यह दुनिया का पांचवा सबसे ऊंचा स्टैच्यू है इस स्टैच्यू के तीन चेहरे हैं इस स्टैच्यू को बनाने में 6 साल का वक्त लगा था इसकी ऊंचाई 108 मीटर है|

Sendai Daikannon

Sendai Daikannon दुनिया का सातवां सबसे ऊंचा स्टैच्यू है. यह जापान के Sendai में बना हुआ है काफी अजीब नाम है इन स्टैच्यू के और जहां यह बने हैं उन शहरों के नाम भी काफी अजीब है| जब ये स्टैच्यू 1991 में बनकर तैयार हुआ था तब यह दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू बन गया था| इस स्टैच्यू के टॉप पर आप एलीवेटर्स के द्वारा जा सकते हैं इसकी ऊंचाई 100 मीटर है आपको इसके टॉप पर जाने के बाद पूरे शहर का काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देगा|

सवाल – जवाब : ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती है

पीटर द ग्रेट स्टैच्यू रशिया ( Peter the Great Statue, Russia )

दुनिया के सबसे बड़े देश यानी रसिया में यह स्टेचू बना हुआ है| रशिया के मॉस्को सिटी में इसे रशिया पर 43 साल तक शासन करने वाले एंपरर्स पीटर फर्स्ट की याद में बनाया गया था| इसकी ऊंचाई 98 मीटर है यह मास्को शहर में मॉस्कोऑ रिवर की तरफ मुंह किए हुए बना हुआ है इस स्टैच्यू को डिजाइन किया था जॉर्जियन डिजाइनर जुड़ाब सेरेतेली ने| इस स्टैच्यू की 1997 में ओपनिंग हुई थी इस स्टैच्यू को रशियन नेवी के 300 साल होने पर बनाया गया था| यह स्टैच्यू काफी अलग डिजाइन का है इसमें एंपरर्स पीटर फर्स्ट एक पानी वाले जहाज पर सवार दिखाई दे रहे हैं रशियन नेवी की स्थापना पीटर द ग्रेट ने हीं की थी, इसीलिए उनका स्टैच्यू बनाया गया, यह 1000 टन भारी है|

tallest statue in the world

ग्रेट बुद्धा ऑफ थाईलैंड ( Great Buddha of Thailand )

Great Buddha of Thailand थाईलैंड का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है| इसकी ऊंचाई 92 मीटर है यह दुनिया का नवां सबसे ऊंचा स्टैचू है| इसका कंस्ट्रक्शन 1990 में शुरू हुआ था और यह 2008 में बनकर तैयार हुआ यह पूरा सीमेंट का बना हुआ है और यह गोल्डन कलर से पेंट किया गया है|

दोस्तों आपको इन स्टैच्यू  में सबसे बढ़िया कोनसा लगा ? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर जरुर करे | 

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं.. धन्यवाद

Connect With Us on Facebook

Exit mobile version