Site icon

भारत की सबसे साफ नदी! इस अनोखी नदी के आगे वैज्ञानिक भी है हेरान

girl in crystal clear water

girl in crystal clear water

कमाना चाहते हैं भरपूर पैसा तो इन देशों में करें नौकरी

Related image

इस नदी का नाम उमंगोट है. इस नदी के बारे में जानकर आप भी चौकने वाले हैं! क्योंकि इस नदी का पानी आपकी सोच से कहीं ज्यादा पारदर्शी है| इस नदी का पानी इतना साफ है कि नीचे का एक एक पत्थर क्रिस्टल की तरह नजर आता है इसमें धूल का एक कण भी आसानी से देखने को नहीं मिलेगा इसी वजह से इसे देश की सबसे साफ नदी कहां जाता है.

आईपीसी  की धारा 307  क्या है और सजा व जुर्माने का क्या प्रावधान है

Image result for umngot river meghalaya photos

भारत में नदियों की स्थिति जहां खराब से खराब होती जा रही है वहीं यह नदी अपने देश में एक मिसाल बनी हुई है वैसे हम चाहे तो इसको भी उसी नदी की तरह बना सकते हैं खैर जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि यह नदी अभी तक इतनी साफ है कि इसकी तलहट बड़ी आसानी से देखी जा सकती है!

The most clean river of India, the scientist is ahead of this unique river

यह मेघालय की राजधानी शिलौंग से करीब. 95किलोमीटर दूर है और अगर आप वहां गए हो तो इस बार इस नदी की सैर जरूर करिएगा. यहां आए पर्यटकों का अक्सर यही कहना होता है कि हमें लगता है मानो हम किसी कांच की सतह पर अपनी नाव में बैठे तैर रहे हो इसकी सफाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गौर से देखने पर भी आपको इसमें प्लास्टिक की बोतल थैलियां कागज आदि अन्य कोई कूड़ा करकट नजर नहीं आएगा|

लोन का भुगतान नही करने पर बैंक आपके साथ क्या – क्या कर सकता है?

बताने की जरूरत नहीं है, कि यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है किसी राज्य के एक मुख्यमंत्री ने इसकी शेर करने के बाद इसे दूसरी दुनिया की नदी का करार दिया था. यही इस नदी की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां रहने वाले लोग इस नदी की तुलना स्वर्ग में बहती नदी से करते हैं|

यहां आने वाले सभी यात्रियों से यह कहा जाता है कि वह किसी भी तरह की गंदगी ना फैलाएं यदि वह ऐसा करते हैं तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाती है| एक बड़ी हंसने वाली बात कही है किसी ने कि पान गुटखा खाने वाले लोगों को अगर ताज महल में पान गुटखा खाने दिया जाए तो वह लोग भी ताजमहल को लाल किला बना दें.

जानिए दुनिया के सबसे बड़े देश के बारे में 13 अमेजिंग फैक्ट्स!

दुनिया के कुछ ऐसे देश जहां जाकर भारतीय बन जाते हैं करोड़पति!

Follow us on Facebook

 

Exit mobile version