Site icon

दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है! इन दवाइयों से होने वाले नुकसान

What does the Rx, NRx, XRx, and red strip on medicines mean

What does the Rx, NRx, XRx, and red strip on medicines mean

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, अक्सर जब लोग बीमार होते हैं तो वह मेडिकल स्टोर पर जा के डायरेक्ट मेडिसिन खरीद लेते हैं बिना डॉक्टर की सलाह लिए हुए, लेकिन जब उन्हें उस मेडिसिन से साइड इफेक्ट होता है तब उन्हें डॉक्टर की सलाह याद आती है| जब आप मेडिकल स्टोर से कोई मेडिसिन खरीदते हैं तो उस पर आप कुछ अलग अलग तरह के साइन देखते होंगे जिनके बारे में एक नॉर्मल आदमी को नहीं पता होता है लेकिन डॉक्टर उन साइन के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं|

आज में आपको मेडिसिन पर बने हुए कुछ निशानों के बारे में बताने वाला हु. जब आप मेडिकल स्टोर से कोई मेडिसिन खरीदते हैं तो कुछ मेडिसिन पर तो आपको किसी तरह का कोई निशान दिखाई नहीं देता है|लेकिन कुछ मेडिसिंस पर आपको कुछ निशान दिखाई देते हैं जब आप कोई ऐसी मेडिसिन खरीदते हैं जिसके ऊपर लाल पट्टी बनी हुई होती है तो इसका मतलब यह होता है कि यह मेडिसिन आप सिर्फ डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही खरीद सकते हैं| कोई भी मेडिकल वाला बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के मेडिसिंस को नहीं बेच सकता है जिस पर लाल पट्टी यानी रेड लाइन बनी हुई होती है| अगर आप बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के ऐसी मेडिसिंस को खरीदते हैं इनको यूज करते हैं तो उससे आपको काफी बड़े-बड़े साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं. What does the Rx, NRx, XRx, and red strip on medicines mean

एक ऐसा देश जहां लोगों का मरना सख्त मना है!

कुछ मेडिसिंस जब आप मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं तो उनके ऊपर Rx लिखा हुआ होता है| तो Rx का मतलब यह होता है कि इस मेडिसिन को आप सिर्फ डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही यूज करें अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी मेडिसिंस को यूज करते हैं जिनके ऊपर Rx लिखा हुआ होता है तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है| मेडिकल स्टोर से जब आप कुछ ऐसी मेडिसिंस खरीदते हैं जिनके ऊपर NRx लिखा हुआ होता है तो इसका मतलब यह होता है कि यह मेडिसिन नशीली है और इन्हें सिर्फ वही बेच सकता है जिसके पास इसका लाइसेंस है| अगली बार जब आप मेडिकल स्टोर से कोई मेडिसिन खरीदे तो आप उनके ऊपर जो साइन बने हुए होते हैं, निशान बने हुए होते हैं उन्हें देखकर के पता लगाएं कि वह मेडिसिन किस तरह की है|

XRx एक एसी दवा है जिसे एक एक ऐसे डॉक्टर को बेच सकते है जिसके पास लाइसेंस हो| इस दवा को डॉक्टर सीधे मरीज को दे सकता है. मरीज इसे किसी मेडीकल स्टोर से नही खरीद सकता है भले ही उसके पास डॉक्टर के द्वारा लिखी पर्ची ही क्यों न हो. What does the Rx, NRx, XRx, and red strip on medicines mean

दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर एक आदमी कमाता है 8 लाख रूपए महिना!

तो दोस्तों उमीद करता हु आप मेडिसिनस के बारे में काफी कुछ जान गये होगे |

Connect with us on facebook

Exit mobile version