Site icon

सिंगापुर के बारे में ये बातें जानने के बाद आप तुरंत वहा जाना चाहेगे!

places to visit in singapore

places to visit in singapore

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, सिंगापुर एक ऐसा देश है जिसका नाम सबसे खूबसूरत देशों में आता है. Singapore को शेरों का शहर कहा जाता है लेकिन इस देश में कोई शेर नहीं है| यहां कई धर्म को मानने वाले विभिन्न देशों की संस्कृति के लोग तथा भाषा के सभी लोग एकजुट होकर रहते हैं| सिंगापुर को दुनिया के सबसे महंगे शहरों में गिना जाता है, आज में आपको  इस शानदार देश सिंगापुर के बारे में कुछ शानदार बाते बताने वाला हूँ |

places to visit in singapore

सिंगापुर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Singapore एक बहुत ही छोटा देश है जिसका आकार हमारे मुंबई से भी कम है| यह 63 छोटे-मोटे द्वीपों को मिलाकर बनाया गया एक देश है | यह एक ऐसा देश है जो खुद एक शहर भी है जिसकी कोई राजधानी नहीं है| पोर्नोग्राफी के मामले में Government of Singapore ने काफी शक्ति से कानून लागू कर रखे हैं यहां किसी भी तरह की पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगा हुआ है| सिंगापुर का गीलांग एरिया एक फेमस Red light area है जो काफी कुख्यात भी है, यह जगह पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है|

(Stethoscope) एक डॉक्टर की शर्म की वजह से हुवा यह महान आविष्कार!

सिंगापुर के सख्त कानून

सिंगापुर के कानून काफी सख्त होते हैं यहां के कानून के अनुसार यहां पर 300 मीटर से ऊंची इमारत नहीं बना सकते| यहां पर अगर आप Public toilets में जाते हो और फ्लश नहीं करते हो तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा| अगर आप सिंगापुर घूमना चाहते हो और आपको चिंगम चबाने की आदत है तो ये आदत आपको छोड़नी पड़ेगी क्योंकि सिंगापुर सरकार ने चिंगम खाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है| सिंगापुर में खुलेआम पेशाब करना मना है अगर यहां कोई व्यक्ति लिफ्ट पर पेशाब करने की कोशिश करता है तो लिफ्ट का दरवाजा ऑटोमेटिकलि बंद हो जाता है और पुलिस आने तक दरवाजा नहीं खोला जा सकता |

बॉल पेन कब – कैसे और कहा बना ! बॉल पेन के आविष्कार की कहानी

places to visit in singapore

सिंगापुर देश का इतिहास

पूरी दुनिया में सिंगापुर के लोग सबसे तेज चलते हैं यह काफी महंगा शहर है जहां पर हर पांचवा आदमी करोड़पति है | एक समय सिंगापुर मलेशिया का हिस्सा हुआ करता था जिसे खुद की इच्छा के खिलाफ आजादी मिली| सन 1965 में इसे मलेशिया से आजादी मिली थी सिंगापुर एक बहुत ही धनी और विकसित शहर है| यहां की अर्थव्यवस्था Banking, Shipping and Transportation के ऊपर निर्भर है| हर साल करीब एक करोड़ लोग सिंगापुर घूमने जाते हैं यहां घूमने के लिए ऐसी बहुत ही शानदार और अनोखी जगह है जो सबको रोमांचित करती हैं | एक सर्वे के मुताबिक सिंगापुर दुनिया के सबसे ज्यादा ईमानदार देशों में से एक है सिंगापुर काफी छोटा है और इसके कारण यहां की अधिकतम वस्तुएं दूसरे देशों से इंपोर्ट की जाती है जिसमें दैनिक उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं थाईलैंड और इंडोनेशिया से लाई जाती है|

सिंगापुर में Berth rate बहुत कम है इस को ध्यान में रखते हुए यहां के सरकार द्वारा बर्थ रेट को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से 1 दिन की छुट्टी दी जाती है ताकि लोग आराम से अपने साथी के साथ वक्त बिता सकें| आपने भारत में कई जगह देखा होगा जहां की दीवार अच्छे बुरे पोस्टर और स्लोगन से भरे रहते हैं लेकिन सिंगापुर में सार्वजनिक दीवारों पर पोस्टर चिपकाना  या किसी भी प्रकार की पेंटिंग करना कानून के सख्त खिलाफ है और ऐसा करने पर आपको सजा मिल सकती हैं | सिंगापुर में साफ-सफाई को काफी महत्व दिया जाता है यहां पर आपको कहीं भी गंदगी नहीं दिखेगी अगर यहां कोई व्यक्ति कूड़ा कचरा फेकता है तो उसे जुर्माना देना पड़ता है|

दुनिया की 7 सबसे खतरनाक और अजीब बंदूकें !

दोस्तों आप सिंगापुर घुमने कब गये है और अगर आभी तक नहीं गये है तो कब जाने वाले है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं..

Connect With Us on Facebook

Exit mobile version