हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, गंस जिसका निर्माण तो सुरक्षा के लिए किया गया था पर यह आज तबाही का एक कारण बन चुकी है| सुरक्षा एजेंसी के साथ साथ इसका इस्तेमाल गुनाह करने के लिए भी होता आ रहा है, पर इस दुनिया में कुछ गंस ऐसे भी मौजूद हैं जिन्होंने बंदूकों की आम धारणाओं को छेद देते हुए अपने अलग रूप और इस्तेमाल से दुनिया को चौंका दिया है| आज दोस्तों हम जानने वाले हैं दुनिया के 7 सबसे अजीब और खतरनाक बंदूकों के बारे में|
पोलैंड में रहने वाले रिजाईस टोबैसिस व्यक्ति ने रेमिंगटन 1859 रिवाल्वर बनाया इसे रिवाल्वर दुनिया की सबसे बड़ी रिवाल्वर होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया है|,यह रिवाल्वर उठाकर चलाने के लिए शायद हलक की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसका वजन है 45 किलोग्राम है | 1.25 मीटर लंबी और 40 सेंटीमीटर ऊंची यह रिवाल्वर आप हाथों से उठाकर तो बिल्कुल भी नहीं चला सकते| इसे इसके खास बनाए गए स्टैंड पर रख कर ही चलाना पड़ता है इस रिवाल्वर में 6 गोलियां समा सकती है जिसमें से हर एक गोली का वजन 136 ग्राम होता है|
वीडियो एडिटिंग में है जबरदस्त कैरियर बनाने के कई अवसर !
रिंग शेप गन
आजकल की हिंसक बनी दुनिया में हर किसी को अपनी सुरक्षा की जरूरत महसूस हो रही है| लूट, बलात्कार, जबरन चोरी आदि | हमें इन से बचने के लिए खुद को पहले से ही तैयार रहना पड़ेगा. रिंग शेप गन एक ऐसी ही छोटी गन है जो आप हर वक्त अपने पास रख सकते हो| पुराने जमाने में इंग्लैंड में बनी यह रिंग किसी भी बड़े गन इतनी घातक होती है हालांकि इसकी गोलियां छोटी होती है पर इंसानी शरीर पर यह बड़ा आघात कर सकती है| खास महिलाओं के लिए बनी यह रिंग शेप गन उन्हें कठिन हालातों में खुद की सुरक्षा करने का मौका देती है|
गैैटलिंग गन को बनाने के लिए इसके निर्माताओं ने छह रशियन SKS Rifles का इस्तेमाल किया है| बड़ी मात्रा में मौजूद शत्रु का खात्मा करने के लिए इस गन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 6 राइफल्स को एक साथ जोड़ देने के वजह से एक ही बार में 6 गुना ज्यादा गोलियों की बौछार यह शत्रुओं पर कर सकता है| जिसकी वजह से आपके इलाके में बढ़ रहे शत्रु को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए इससे बेहतर गन शायद ही आपको कहीं मिलेगा|
भारत के 9 ऐसे भिखारी जिनके पास है करोड़ों की संपत्ति!
Volley gun
Volley gun – इस गन को यह नाम डक जाने की बतख के पैरों जैसी दिखने वाली इसकी नलियों की वजह से मिला है| यह नलियां 4 या 3 भी हो सकती है जो एक दूसरे से एक निश्चित एंगल से मुड़ी होती है इसके पीछे का मकसद है चार लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ऐसी लड़ाई| अगर आप के सामने चार दुश्मन एक निश्चित एंगल पर खड़े हो तो इसके एक ही फायर में आप चारों लोगों को ढेर कर सकते हो|
Magpul FMG-9
आप जेम्स बॉंड की Movies तो देखते ही होंगे James Bond की मूवीस में दिखाया गया है कि कैसे Gadgets अचानक से अपना रूप बदल लेते हैं| कुछ इसी तरह अपना रूप बदलने में माहिर है मैगपूल FMG 9 मशीन गन इसके नाम में ही इसका राज छिपा है FMG याने की Folding Machine Gun | जब यह फोल्ड की जाती है तो ऐसा लगता है कि मानो यह कोई रेडियो हो पर इसका बस एक बटन दबाने से रेडियो से मशीन गन बन जाती है| सरकारी एजेंसी को जब कोई Top secret mission को अंजाम देना होता है तब इस गन का इस्तेमाल मिशन के दौरान किया जाता है|
ऑनलाइन ब्लॉगिंग के जरिए कमा सकते हैं अच्छे खासे पैसे!
Glock With 100 Round Drum
यह गन किसी बच्चे का खिलौना नहीं है दोस्त… यह है शौ कारतूसों से भरी ग्लॉक गन| यह गन दिखने में जितनी ताकतवर दिखती है यह उससे भी कहीं ज्यादा खतरनाक है 5 सेकंड में यह 100 राउंड फायर कर सकती है| 1 गन में दो मैगजीन लगे होते हैं और हर एक मैगजीन में 50 से ज्यादा गोलियां मौजूद होती है जैसे ही आप ट्रिगर दबाते हो,यह मैगजीन कुछ इस तरह से घूमना शुरू होता है जैसे किसी गाड़ी का पहिया घूम रहा हो ऑब्जेक्ट्स जिस पर आप गोलियां चला रहे हो उसे सोचने तक का वक्त यह गन नहीं देती और ऑब्जेक्ट की बॉडी गोलियों से छलनी हो जाती है|
19वीं और 20वीं शताब्दी में यूज की जाने वाली यह इस लिस्ट की सबसे बड़ी गन है जिसका नाम है Punt Gun | इसकी साइज और वजन की वजह से यह गन कोई भी एक इंसान नहीं उठा सकता इसे उठाने के लिए कम से कम 2 इंसान तो लगते ही है| यह बंदूक आमतौर पर छोटी सी नाव पर लगाई जाती थी इसके निर्माण के पीछे का कारण बेहद दिलचस्प है| उन्नीसवीं और बीसवीं शताब्दी में अमेरिका में बतखों का व्यवसायिक तौर पर शिकार किया जाता था और पैसे कमाए जाते थे | यह बंदूक उन बतखों का शिकार करने के लिए ही बनाई गई थी| इस गन के एक शॉट में ज्यादा से ज्यादा बतखों को मार दिया जाए इसी हिसाब से यह शिकारी गनफायर करते थे. एक बार एक अमेरिकन शिकारी ने इसकी एक ही शॉट में 90 बतखों को मार गिराया था|
ट्रेन के एक-दो कोच या पूरी ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया! जान ले कभी तो काम आएगी
दोस्तों आप इन खतरनाक और अजीब बंदूको के बारे में क्या सोचते है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं..