20×12×20 SI Formula

“20×12×20 SI Formula: 40 की उम्र में बने करोड़पति!”

Central Govt Schemes EH Blog News

20×12×20 फॉर्मूला क्या है?

“20×12×20 SI Formula

यह Formula तीन नंबरों के आधार पर बना होता है जिसमें पहला ,₹20000 की राशि आपको किसी निवेश skim में डालनी है।दूसरा यदि आप हर महीने  (SIP)करते हैं तो उसमें आपको 12% Average Return मिलता है।तीसरा 20 साल लगातार आपको निवेश करवाना होगा।

20×12×20 SI Formula

20×12×20 SI Formula कैसे काम करता है SIP? (Systematic Investment Plan)

करोड़पति बनने का और पैसे कमाने का सपना सबका होता है अगर आप भी बिना किसी रिस्क के करोड़पति बनना चाहते हैं तो ( SIP)Systematic Investment Plan का 20×12×20 का concept अपनाकर अपने लिए एक बेहतरीन रास्ता चुन सकते हैं। इस Method को follow करना बहुत ही आसान और लाभकारी हो सकता है इसका उसे कोई भी आम आदमी Use कर सकता है।

20×12×20 SI Formula

SIP एक ऐसा Method है जिसमें आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम Mutual funds में जमा कर सकते हैं।

उदाहरण,

जिस तरह आप हर महीने के अपने पैसे है गुलक में जमा करते हैं उसी तरह SIP में हर महीने पैसे लगते हैं लेकिन यह पैसे( stock market) में mutual fund के द्वारा लगाए जाते है।

Mutual funds

इसका मतलब है कि इसमें कोई लोग एक साथ मिलकर पैसा लगाते हैं उस पैसे को share market या किसी अन्य जगह Invest किया जाता है।

Redmi Note 15 Pro, 5G 24GB रैम, 250MP कैमरा और 180W फास्ट चार्जिंग के साथ ₹11,999 में लॉन्च

 

20×12×20 SI Formula Types of SIP

  • Regular or Fixed SIP
  • Top-up SIP
  • Flexible SIP
  • Multiple SIPs
  • Continuous SIP
  • Trigger the SIP

20×12×20 SI Formula 20×12×20 SI Formula SIP के फायदे

Discipline investment habit 20×12×20 SI Formula

इस method के अंतर्गत SIP से आप हर महीने एक राशि निवेश करते हैं इससे आपकी saving बनी रहती है।

Power of compounding 20×12×20 SI Formula

इस method में SIP आपके पैसे पर interest लगता है इसलिए आपको ब्याज पर ब्याज मिलता है।

Rupee cost averaging 20×12×20 SI Formula

इस method के अंतर्गत SIP में जब NAV ज्यादा होती है तो units ज्यादा मिलती है और NAV जब कम होती है तो Units से कम मिलती है।

Expert fund management 20×12×20 SI Formula

इस method के अंतर्गत यदि आपको Share market की समझ नहीं है तो भी आप इसके अंदर निवेश कर सकते हैं।

20×12×20 SI Formula क्यों जरूरी है 20 की उम्र में निवेश शुरू करना?

20 की उम्र में निवेश करने से आपको compound interest लाभ मिलता हैं। जो आगे आपके निवेश को बढ़ा सकता है जिससे आपको वित्तीय अनुशासन की जानकारी दे सकता है जो भविष्य में आगे चलकर आपके काम आएगा। यदि आप 20 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो आगे चलकर आप खुद का घर खरीद सकते हैं इसके अलावा अन्य वित्तीय लक्षणों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और आगे चलकर आप वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं अगर आप 20 की उम्र में निवेश करते हैं तो उसे समय आपके ऊपर जिम्मेदारियां कम होती है इसी कारण आप जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं।

इसकी उम्र में निवेश करना एक समझदारी वाला कार्य है जो आगे चलकर भविष्य में आपकी मदद कर सकता है।

20×12×20 SI Formula SIP करने Se 40 की उम्र तक क्या मिल सकता है?

SIP करने से 40 की उम्र में आते हैं लोग अपना career start कर चुका होते है 40 की उम्र तक लोग अपने career में expert हो जाते हैं कुछ लोग 40 की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं जिससे उन्हें भविष्य में धन जमा करने में मदद मिलती है। और कुछ लोग तो इस उम्र में इतने expert हो जाते हैं

20×12×20 SI Formula Conclusion 

SIP मैं निवेश करना अपने आप में एक सुरक्षित और आसान तरीका है अगर आप समय से SIP में निवेश करते हैं तो Future में पैसे की दिक्कत नहीं होगी। SIP न सिर्फ पैसा जोड़ता है बल्कि Future में financial freedom की और आपका रास्ता खोलता है।

NOTE 20×12×20 SI Formula

शिव जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे उतनी जल्दी फायदा मिलेगा।

आज की छोटी छोटी बचत, कल का बड़ा सपना बन सकती है।”