A mysterious machine that can stop time

एक ऐसी रहस्यमय मशीन जो समय को रोक सकती है!

EH Blog Invention

हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, समय आखिर क्या है? विज्ञान की थोरी की अगर मानें तो समय एक ऐसी इकाई है जो सदा आगे की ओर और निश्चित गति से चलती हैं. जिसे ना कभी रोका जा सकता है और ना ही से बदला जा सकता है. इस स्थिति को ही हम समय कहते हैं. समय को महसूस करना जितना सरल है उसे समझना उतना ही मुश्किल है. हालांकि समय की गति को काबू करने के लिए अभी तक कई प्रयास किए गए हैं. समय में आगे या पीछे जाने की आज तक अनेकों कोशिश की जा चुकी हैं लेकिन आज भी समय में ट्रेवल करना बहुत मुश्किल बात लगती है.

e01383be3da360bfe0fd2143e67758af 480

1977 में सीड हुविच नाम के एक कैनेडियन व्यक्ति ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि उन्होंने एक ऐसा डिवाइस इजाद किया है जिसकी मदद से समय को फ्रीज किया जा सकता है या फिर समय की गति को बहुत ज्यादा धीरे किया जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में आपको सीड हुविच और उनके इस रहस्यमई आविष्कार के बारे में बताऊंगा.

51223d6c52e351f7f46fc089edaa6751 480

सन 1918 में जन्मे सीड हुविच एक जूस अपलाइन रिपेयर करने वाले टेक्नीशियन थे. जो कनाडा के टोरंटो शहर में रहते थे. बचपन से ही उनकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अपलाइनस में विशेष रुचि थी. वह बचपन में कबाड़ में से काम की चीजें इकट्ठा करके उनकी मदद से कुछ ना कुछ बढ़िया इस्तेमाल करने योग्य मशीन बना देते थे. जब वह बड़े हुए तो पूरे टोरंटो शहर में अपनी प्रतिभा के लिए फेमस हो गए.

1967b6038e3b78cac9dd98a97dec294a 480

उनके बारे में कहा जाता था की यह किसी भी मशीन को रिपेयर कर सकते हैं वह ऐसी मशीन को भी ठीक कर देते थे जिसे उन्होंने पहली बार देखा हो. उनकी इस खास प्रतिभा से प्रभावित होकर कनाडा की एक कंपनी ने उन्हें जॉब ऑफर की जहां उन्हें अपनी प्रतिभा को और भी निखारने का मौका मिल गया. कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी खुद की कंपनी की नींव रखी और यहीं से इस कहानी ने एक रोचक मोड़ ले लिया.

f0257006cd42e0384662cd01a4b7154f 480

36 साल की आयु में रिटायरमेंट लेने के बाद सीड हुविच नए नए आविष्कार करते रहे. इसी प्रकार एक दिन सीड हुविच ने ऐसी अद्भुत और बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाली मशीन का आविष्कार कर दिया जो समय को रोक सकती थी या फिर समय की गति को बहुत ज्यादा धीमा कर सकती थी. सन 1969 में टोरंटो के अलग-अलग जगहों से बैंक रॉबरी की सिलसिलेवार घटनाएं सामने आने लगे तभी सीड हुविच ने पुलिस को कांटेक्ट किया और उनसे कहा कि वह उन चोरों को पकड़ने में पुलिस की मदद कर सकते हैं. उन्होंने यह दावा किया कि वह चाहे तो उन चोरों को आधे घंटे में पकड़ सकते हैं.

00680f21850c483dbf82d2101ed3ed44 480

सीड हुविच ने कुछ पुलिस अधिकारियों को अपने घर अपनी टाइम ओटिंग मशीन के परीक्षण को दिखाने के लिए बुलाया. ऑफिसर बोल्टन अपने कुछ साथियों को लेकर सीड के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की घर की डाइनिंग टेबल के नीचे एक मशीन लगी हुई थी. सीड हुविच बोल्टन को अपनी गन टेबल पर रखने को कहा. गन को टेबल पर रखते हैं बोल्टन को महसूस हुआ कि वह ना तो अपनी गन को उठा पा रहे थे और ना ही उसका ट्रिगर दबा पा रहे थे. फिर सीड हुविच ने बोल्टन की घड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब आप अपनी घड़ी की ओर देखो. जहां एक तरफ बोल्टन की घड़ी में सिर्फ 1 मिनट बीता था वही बाकी लोगों के लिए 25 मिनट बीत चुके थे.

c28b95d351ac44b41c54760c735bdd60 480

सिड ने बोल्टन के टाइम लाइन को फ्रीज कर दिया था. जिसके कारण बोल्टन को लगा कि अभी बस 1 मिनट ही बिता है लेकिन वास्तव में 25 मिनट का समय बीत चुका था और यह सब मुमकिन हुआ सिड की बनाई हुई टाइमओर्टिग मशीन की मदद से. उन्होंने टाइम को फ्रिज करने का तरीका खोज लिया था. अपने इस अद्भुत खोज के मैकेनिज्म को समझाते हुए सीड हुविच ने कहा कि उनकी यह मशीन वास्तव में कोई बड़ा आविष्कार नहीं है बल्कि इस मशीन में इलेक्ट्रिसिटी के बेसिक प्रिंसिपल को इस्तेमाल करके उन प्रिंसिपल को थोड़ा अलग तरीके से यूज किया गया है.

01dd98310b29b649b8b5648160c13409 480

सीड हुविच ने यह भी कहा कि उनकी इस डिवाइस की रेंज डिवाइस को ऊर्जा देने वाले सोर्स पर निर्भर करती है और यह मशीन केवल उन्हीं चीजों पर कारगर है जिनमें से करंट पास हो सकता है. यह डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक रेंज का सृजन करता है और इन रेंज की वजह से इलेक्ट्रॉनिक फील्ड का नेचुरल कंपोजीशन बदल जाता है जिस कारण ऐसा मुमकिन हो पाता है. इस पूरी घटना के बाद सीड हुविच के इस डिवाइस का क्या हुआ यह किसी को पता नही चला. फिर 1977 में फॉरेन रिपोर्ट नाम की एक ब्रिटिश पत्रिका में लिखे गए एक आर्टिकल में यह दावा किया गया की सीड हुविच अद्भुत मशीन इजराइल मिलिट्री के पास है. इस आर्टिकल में यह भी दावा किया गया की 3 जुलाई 1976 को इजराइल मिलिट्री ने अपने एक एयरपोर्ट पर हाईजैक विमान के 103 यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए सीड हुविच की इस अद्भुत मशीन का इस्तेमाल किया था.

f437eaedcb0dab1d19156c4e965e5047 480

सजीवन ईस्ट ऑपरेशन ऑफ कनाडा के द्वारा आयोजित एक अवॉर्ड सेरेमनी में सीड हुविच को प्रोडक्ट ऑफ स्टेट इजराइल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. जिससे यह बात साबित हो गई कि सीड हुविच ने अपना यह डिवाइस इजराइल को दे दिया था. ताकि इजराइल जैसा छोटा और कमजोर देश बाकी ताकतवर देशों से अपनी रक्षा कर सकें. बाद में सीड हुविच ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने यह डिवाइस इजराइल मिलिट्री को दे दिया था क्योंकि उनकी नजर में इजराइल को ही इस डिवाइस की सबसे ज्यादा जरूरत थी.

टोरंटो कंसल्टिंग इंजीनियर डॉक्टर हावड़ बाइट का कहना है कि कोई भी शक्तिशाली मैगनेट किसी भी घड़ी को रोक रोक सकता है उनका कहना था कि मुझे लगता है कि सीड हुविच का यह डिवाइस बहुत ही इंस्टैंस इलेक्ट्रोमैग्नेट फील्ड को प्रोजेक्ट करने में सक्षम है. जिसकी वजह से वह इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स को जाम कर देता है लेकिन वह इतनी पावरफुल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड कैसे पैदा करता है यह मुझे नहीं पता.

0fc42579da18d5742e0eac3d956db0c4 480

सीड हुविच ने कभी भी अपने इस आविष्कार को पेटेंट नहीं करवाया क्योंकि उनका कहना था यह एक सिंपल सा डिवाइस है जिस की नकल करना बेहद आसान है. लेकिन फिर भी आज तक कोई भी दोबारा ऐसी मशीन या डिवाइस का निर्माण नहीं कर पाया है. तो आखिर उनके इस डिवाइस में ऐसा क्या था जो आज तक बड़े से बड़े सेंटेंस समझ नहीं सके. आखिर उन्हें ऐसा बेहद अद्भुत डिवाइस बनाने की प्रेरणा कहां से मिली और उनका यह डिवाइस आज कहां है. यह आज भी एक राज बना हुआ है.

दोस्तों आप इस अद्भुत आविष्कार के बारे में क्या सोचते हैं अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर दें…

1 thought on “एक ऐसी रहस्यमय मशीन जो समय को रोक सकती है!

Comments are closed.