Some of the world's most expensive mistakes made by humans

इंसानों द्वारा की गई दुनिया की कुछ सबसे महंगी गलतियां!

EH Blog Human Facts World Facts

हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, दोस्तों हम आदिकाल से सुनते आ रहे हैं कि इंसान गलतियों का पुतला है और यह बात बिल्कुल सही भी है. लेकिन इंसान को उसकी एक गलती की ज्यादा से ज्यादा कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है? आज मैं आपको ऐसी घटनाओं के बारे में बताऊंगा जब इंसान की एक छोटी सी गलती की वजह से उसे अरबों – खरबों का नुकसान हुआ हो. आज मैं आपको मानव इतिहास की सबसे महंगी गलतियों के बारे में बताऊंगा. आपको इस आर्टिकल में बहुत मजा आने वाला है|

Some of the world's most expensive mistakes made by humans

इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला हर हफ्ते अपने लिए एक लॉटरी खरीदती थी और उसका नंबर निकाल कर अपने पास सेव रखती थी| वह हर हफ्ते अपनी किस्मत को आजमाती गई इस उम्मीद में कि शायद किसी दिन उसने लॉटरी लग जाए और वह अमीर हो जाए. हर खरीदेंगे टिकट का नंबर वह एक कागज पर लिखकर रखती थी और जब उस लॉटरी के नंबरों को टीवी पर दिखाया जाता था तब वह अपने नंबर चेक करती थी| सन 2010 में एक दिन वह महिला लॉटरी के रिजल्ट देखने के लिए TV के सामने बैठे और तभी उसे पता चला कि उसने एक लॉटरी जीत ली है.

Some of the world's most expensive mistakes made by humans

आपको जानकर हैरानी होगी कि उसने लॉटरी में 1100 करोड रुपए जीते थे. महिला ने जल्दी से जल्दी यह बात अपने पति को बताई लेकिन यह बात सुनकर उनके पति हैरान हो गए क्योंकि उसने सारे लॉटरी के टिकट कूड़े में फेंक दिए थे. अब उन दोनों के पास अफसोस के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं था. इस वजह से मैं कभी भी अमीर नहीं बन पाए |

7fb6403320629008f6d5fbb077dbc51e

आज इंटरनेट के हर एक जानकार को पता है कि बिटकॉइन क्या चीज है और इसकी चलन कितनी तेजी से बढ़ रही है लेकिन दुनिया में एक ऐसा इंसान भी है जिसने 7500 बिटकॉइन गलती से फेंक दिए थे. आईटी कंपनी में काम करने वाले जेम्स हले ने 2009 में 7500 बिटकॉइन खरीद लिए थे. उस वक्त बिटकॉइन की कीमत बहुत ही कम थी इसलिए जेम्स ने बिटकॉइन को संभाल कर नहीं रखा और गलती से कहीं फेंक दिए. लेकिन उसके 4 साल बाद साल 2013 में उन 7500 बिटकॉइन की कीमत लगभग 7.5 मिलियन डॉलर हो गई थी यानि कि करीब 50 करोड़ रुपए और आज उन 7500 बिटकॉइन की कीमत का आप अनुमान नहीं लगा सकते. यदि आज उनके पास वह 7500 बिटकॉइन होते तो शायद वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल होते.

e8b35b969652f7268034d5b62dcae7b3

एक बहुत ही पुरानी वेबसाइट excite.com के बारे में शायद आपने सुना होगा लेकिन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं कि यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी र्थी. जब याहू इस दुनिया का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सर्च इंजन था तब excite दूसरे नंबर पर था. उसी वक्त इस कंपनी के पास Google को खरीदने का ऑफर आया था. आपको सुनकर अफसोस जरूर होगा लेकिन यह सच है और यह डील सिर्फ 48 करोड रुपए की थी. लेकिन उस वक्त के excite के सीईओ जॉर्ज बोल ने Google को खरीदने से मना कर दिया और मिस्टर बोल की यह सबसे बड़ी भूल थी क्योंकि जो कंपनी उस वक्त 48 करोड रुपए में मिल रही है आज उस कंपनी की कीमत करीब 32 लाख करोड रुपए है और शायद यह पैसों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी भूल होगी |

f119f05e982b3a5d5dbebe8d3e664ad0

1867 में रसिया के राजा अलेक्जेंडर द्वितीय अलास्का को सिर्फ बर्फ से भरी जगह समझकर अमेरिका को मात्र 50 करोड़ रुपए में बेच दिया और बाद में अमेरिका को वहां बहुत सारी कीमती धातु मिली जिनमें सोना भी शामिल था| इसके अलावा भी बहुत सारे खनिज पदार्थ मिले इसकी वजह से आज अलास्का की कीमत 3 लाख करोड़ रुपए है.

bf991174fa2506ab598803633031483b

Apple कंपनी को कौन नहीं जानता. एप्पल के फाउंडर Steve Jobs, Steve Wozniak और उनके बाद तीसरे फाउंडर Ronald Wayne ने 1976 में अपने पास मौजूद कंपनी के 10% शेयर मात्र $800 में बेच दिए थे यानी करीब ₹5000 में बेच दिए थे. अगर आज वह 10% शेयर उनके पास होते तो आज वह भी उन बाकी दो फाउंडर की तरह ही करोड़पति होते. Ronald Wayne आज करीब 2 लाख करोड़ करोड रुपए के मालिक होते हैं.

Some of the world's most expensive mistakes made by humans

साल 2000 में थेम्स नदी पर एक ब्रिज बनाया गया था. इसे नाम दिया गया था Bailey bridge. देखने में बेहद खूबसूरत इस ब्रिज का उद्घाटन किया गया तो उसे खोलने के सिर्फ 3 घंटे बाद ही इसे बंद कराना पड़ा क्योंकि लोगों की भारी आवा जाही से यह ब्रिज आगे पीछे हिलने लगा था. इस कमी को दूर करने के लिए फिर से 40 करोड़ का बजट तैयार किया गया और वह बाद में बढ़कर 130 करोड़ तक पहुंच गया. इसलिए यह भी एक सबसे महंगी मानवीय गलती है.

दोस्तों उम्मीद करता हूं आप भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे आपको इतना बड़ा नुकसान हो और अगर आपने ऐसी कोई गलती कर दी है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं…

Follow us on Facebook