un

कुछ लोग इन अजीब तरीकों का इस्तेमाल कर के बन गये करोड़पति!

EH Blog Human Facts

आज की दुनिया में हर किसी इंसान को अपनी जिंदगी में अमीर बनने की इच्छा जरूर होती है| कुदरत ने हर किसी इंसान को दिन के 24 घंटे दिए हैं. इन 24 घंटों का आप किस तरह से इस्तेमाल करके सफल होने के रास्ते ढूंढते हो यह गौर करने वाली बात है. कुछ लोग अच्छे से अच्छा एजुकेशन लेकर भी करोड़पति नहीं बन पाते| तो कुछ लोग कम पढ़ें होने के बावजूद भी करोड़ों की कंपनी खड़ी कर देते हैं|

Screenshot 20180822 154248

1. SELLING DOGGLES
रोनी दी लुलु नामक महिला अपने कुत्ते के साथ फ्रिस बी भी खेल रही थी. आपको बता दें कि फ्रिसबी एक ऐसा खिलौना होता है जो बिल्कुल प्लेट जैसा दिखता है और ज्यादा से ज्यादा 25 सेंटीमीटर बड़ा होता है| रोनी जब फ्रिसबी कुत्ते की तरफ फेंकती थी तो कुत्ते को कई बार धूप की वजह से फ्रिज दिखाई नहीं देता था इसलिए एक दिन रोनी ने खुद से कुत्ते के लिए गॉगल्स बना दिया जिसकी वजह से यह कुत्ता अच्छी तरह से फ्रिज भी खेल सकता था| इसे नाम दिया DOGGLES. रोनी ने Doggles का पेटेंट भी बनवा लिया और उसे बेचना भी शुरू कर दिया अब रॉनी रोने की कंपनी DOGGLES बेचकर सालाना 20 करोड से भी ज्यादा कमाई करती है. एक छोटे से Idea ने रोनी को करोड़पति बना दिया था|

भारत की सबसे साफ नदी! इस अनोखी नदी के आगे वैज्ञानिक भी है हेरान

Some people made use of these strange methods, millionaires!

 2. ADVERTISER SHIRT
Advertiser की shirt पहनकर बन गया करोड़पति| 2008 आर्थिक मंदी के दौरान लोगों को अपनी नौकरी से हाथ होना पड़ा था| इसी साल जैसन जूक नामक व्यक्ति ने एक Idea लगया की ADVERTISER की Shirt पहनकर अच्छे खासे पैसे कमाने की| जैसन ने I WEAR नाम की कंपनी शुरू कर दी. इस कंपनी की मार्केटिंग जैसन ने सोशल मीडिया द्वारा शुरू कर दी| थोड़े ही समय में उसे ऐड मिलने शुरू हो गए साल के दिन के अनुसार जैसे ही दिन का $1, 100 वे दिन का सो डॉलर ऐसे ही साल के आखिरी दिन यानी 365 वे दिन $365 चार्ज करता था| सिर्फ 5 साल में ही उसकी कंपनी ने करोड़ों रुपए कमाए. उसकी कंपनी में कुछ लोग ADVERTISER के कपड़े पहनने का काम करते हैं. जैसन की कंपनी अलग-अलग 1600 कंपनियों के साथ काम कर चुकी थी. इस कंपनी से जैनसन 50000000 से भी ज्यादा कमा लिए हैं|

जापानी लोग 100 साल से ज्यादा कैसे जिन्दा रहते है? लम्बी उम्र के जापानी तरीके!

Screenshot 20180822 150429
3. SELLING VIRTUAL PLACE
आपने ये बात तो सुनी होगी की कई YouTuber गेम खेल कर भी लाखों रुपए कमा लेते हैं. पैसे कमाने का यह एक अच्छा जरिया बन गया है| एन से चेंग नामक इस लड़की ने इसे एक वर्चुअल दुनिया बना दी है. जिसमें आप असल में रह सकते हो. यह एक सॉफ्टवेयर है और इस पर वर्चुअल वर्ल्ड का नाम है “सेकंड वर्ल्ड”| एन से चेंग लड़की इस वर्चुअल दुनिया में स्टेट एजेंट का किरदार निभाती है इस वर्चुअल वर्ल्ड में कुछ पैसे देकर आप अपना अवतार तैयार कर कर सकते हो तथा एन से चेंग स्टेट एजेंट अवतार से आप अपना घर या जगह खरीद सकते हो| अगर आप $1 देते हो तो आपको वर्चुअल वर्ल्ड में $257 मिल जाएंगे जिसे आप वर्चुअल वर्ल्ड में खर्च कर सकते हो| एन से चेंग कि इस अजीब पर करेगा कारगर Idea ने साल भर के अंदर ही इसे करोड़पति बना दिया|

Screenshot 20180822 150006

4 SELLING WISHBONES
हर किसी के दिल में कुछ ना कुछ करने या बनने की इच्छा होती है. कई बार हम टूटते तारों को देख कर हम यह इच्छा जाहिर करते हैं| इसी तर्ज पर अमेरिका के रहने वाले केन आरौह नाम के इस व्यक्ति ने WISHBONES की निर्मिती की| केन की lucky break नामक कंपनी ने प्लास्टिक की wishbones बनाना शुरु कर दिया. Wishbones यह कह कर बेचे गए कि यह आपकी इच्छा पूरी करने में मदद करेगी| कम कीमत होने के कारण लोगों ने उन्हें खरीदना शुरू कर दिया और सिर्फ साल भर में ही केन करोड़पति बन गए. इस wishbones से लोगों की इच्छाएं कितनी पूरी होती है यह तो नहीं पता पर किन की करोड़पति बनने की इच्छा इस wishbones की वजह से पूरी हो गई|

हिन्दू धर्म से जुड़े चार ऐसे रहस्य जो विज्ञान के समझ में कभी नही आयेगे!

Some people made use of these strange methods, millionaires!

5 बहाने बेचना
ऐसे कई लोगों के बारे में जानते होंगे जो किसी भी गलती को छुपाने के लिए बहाने बनाने में माहिर होते हैं. स्कूल नहीं जाना हो, बॉस को छुट्टी के लिए सही बहाना बताना हो या बीवी का बर्थडे भूल जाना हो. इन सब उलझनों को सुलझाने के लिए कुछ बहानेबाज बेहद माहीर होते हैं| ऐसे लोगों को उनकी होशियारी की दाद दे या उनकी चतुराई से संभल कर रहें यह समझ नहीं आता पर इसी चतुराई से कोई व्यक्ति करोड़ों कमा लें तो सच में यह बात हमें हैरान कर देगी| Myexcusedabscence.com एक ऐसी वेबसाइट थी जो कुछ चंद रुपए लेकर आपके लिए एक अच्छा बहाना ढूंढ कर देती थी| इसके लिए बस आपको एक फॉर्म भरना पड़ता था, जिसमें आपकी प्रॉब्लम का वर्णन करना पड़ता था| कुछ ही समय में आपकी प्रॉब्लम का एक अच्छा बहाना ढूंढ कर दे दिया जाता था| कम समय में यह वेबसाइट हद से ज्यादा पॉपुलर हो गई पर किसी भी इंसान को बहाना ढूंढ कर देना इल्लीगल होने के कारण इस वेबसाइट को बंद कर दिया गया.

Follow us on Facebook

जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!