HP-Pavilion-x2

7 Things You Need to Know Before Buying a Laptop: नया लैपटॉप खरीदने से पहले जान ये बातें!

EH Blog Technology

7 Things You Need to Know Before Buying a Laptop: नया लैपटॉप खरीदने से पहले जान ये बातें!

7 Things You Need to Know Before Buying a Laptop: नमस्कार दोस्तों, नया लैपटॉप खरीदने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखाना बहोत जरूरी होता हैं जैसे – लैपटॉप के डिजाइन Hardware and Features में कई बदलाव आए हैं |

7 Things You Need to Know Before Buying a Laptop: Form factor

अब वे दिन गए जब Laptop में केवल एक स्टैंडर्ड हिंग ओपन डिजाइन ऑप्शन उपलब्ध होता था | अब आपको Laptop में Multiple Form Factor विभिन्न कीमतों में मिल सकते हैं | आप Removable Display वाला Laptop ले सकते हैं. इसका अर्थ है कि Screen को Keyword डेस से अलग किया जा सकता है और एक Teblet PC की तरह काम में लिया जा सकता है |
दूसरा मशहूर डिजाइन 360 Degree Rotating Laptop है, इसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से अलग-अलग मोड में रखकर काम में ले सकते हैं | आप Classical Design अब भी ले सकते हैं पर इसे खरीदने से पहले एक बार अन्य विकल्पों पर गौर जरूर करना चाहिए |
Dell XPS 13 Non Touch
Dell XPS 13 Non Touch

Things To Consider Before Buying a Laptop:  खत्म होते पार्ट

एक समय था जब हर फंक्शन और हर डिवाइस को Connect करने के लिए एक Standalone Port होता था | अब Laptops ज्यादा Compact होते जा रहे हैं. ऐसे में Port की संख्या और प्रकार भी बदलते जा रहे हैं | Entry Level Normal Range Laptops में अब USB 4.0 कोट्स के साथ HDMI, Ethernet, Multi-card Reader, Combined Audio and Microphone Jacks आ रहा है |
Mid Range and Premium Notebooks में अब Latest USB Type C Port आने लगे हैं | यह Power Device Generating and Display Output के लिए One Size Fit All के रूप में काम करता है इससे लोगों की समस्याएं काफी आसान हो सकती हैं |

 

DW 1TB Hard Disk
DW 1TB Hard Disk

Best Storage For Laptop: सही स्टोरेज

अब Basic Laptops में भी 500 GB Hard Drive आने लगी है | यह ज्यादातर बेसिक और मीड लेवल Users के लिए पर्याप्त है | इसमें आप Documents के साथ-साथ Music और HD Movies भी Store कर सकते हैं | लेकिन यदि आप Photography करते हैं और अपनी सभी Photos और Videos को लैपटॉप में स्टोर करना चाहते हैं तो आप को कम से कम 1 TB Storage काम में लेनी चाहिए |
अब ज्यादातर Users को 500 GB Harde Disk कम लगने लगा है. जैसे-जैसे Data बढ़ने लगा है वैसे-वैसे Storage की समस्या भी आने लगी है | इसलिए Portable USB Hard Drive खरीदनी चाहिए|

 

 

Laptop Screen Size
Laptop Screen Size
Choose the Right Size for Laptop: स्क्रीन साइज
बाजार में मौजूद ज्यादातर Laptops 15.6 Inch Screen Size में आ रहे हैं | ज्यादातर Users के लिए यह साइज़ काफी उपयोगी साबित होता है | हालांकि बड़ी Screen SIze का अर्थ है कि आपका Laptop भारी हो सकता है |
जो Laptop Users काफी यात्रा करते हैं उनके लिए 12 या 13.3 Inch Screen बढ़िया रहता है | वहीं 14 Inch Screen Portability और Screen State का अच्छा बैलेंस है | अगर आप Gaming या Photo, Video Editing के लिए Laptop खरीद रहे हैं तो 17.3 Inch की Screen वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं |
touch screen laptop
touch screen laptop

Best Touch Screen laptop: टचस्क्रीन या नहीं

अब टचस्क्रीन वाले कई लैपटॉप्स बाजार में आ रहे हैं, गौरतलब है कि Windows 10 Touch Screen Users के लिए Optimize है | इस में तेजी से नेविगेट कर सकते हैं और लंबे डोकोमेंट व वेबपेज  को आसानी से पढ़ सकते हैं |
इन लैपटॉप पर मल्टीटच इस्तेमाल करके कई Gmes भी खेल सकते हैं | हालांकि Touch Screen Laptop की कीमत बिना टच स्क्रीन वाले सामान Specifications and Features के लैपटॉप्स की तुलना में कम होती है |

Popular Operating Systems For PC

Popular Operating Systems For PC: ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ या नहीं

अगर Rs. 30000 से ज्यादा कीमत का लैपटॉप खरीद रहे हैं तो Preloaded Windows Operating Sy stem मिलेगा | इस रेंज से कम वाले लैपटॉप के साथ भी आपको प्रीलोडेड ऑपरेटिंग सिस्टम या बिना ओस का विकल्प मिलता है |
इन दोनों तरह के लैपटॉप्स के बीच में कीमत का स्पष्ट अंतर है. यदि आप बिना Preloaded Operating System के लेपटॉप लेते हैं तो लैपटॉप पर Free windows or linux os install कर सकते हैं |
Best Lightweight Laptop
Best Lightweight Laptop
Best Lightweight Laptop: पतला और हल्का
Laptop को आसानी से केरी कर सकते हैं | पुराने Laptops का वजन 2 .5 किलोग्राम से ज्यादा होता था | अब लैपटॉप्स पतले आ रहे हैं| इस में से ज्यादातर का वजन Dedicated Graphic Card के साथ भी 2 .4 किलोग्राम से कम होता है |
ज्यादातर ब्रांड से 13.3 Inch या 14 Inch का लैपटॉप मॉडल ऑफर कर रहे हैं | इस का वजन 2 किलोग्राम से कम होता है इसके डिजाइन में पोर्टिबिलिटी सर्वाधिक होती है | हालांकि Light Weight Notebook काफी प्रीमियम होती हैं |

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page 

हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram 

I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For ? Daily Learning ?Motivation

? Business ?Money ?Entrepreneur etc.