Inmobi office

Startup Business Tips For Success: अपने कॉम्पिटिटर को कभी न करें कॉपी

Business Articles EH Blog

Startup Business Tips For Success: अपने कॉम्पिटिटर को कभी न करें कॉपी

Startup Business Tips For Success: स्टार्टअप शुरू करने का फैसला लेना एक बड़ा Risk है | क्योंकि इसमें Success के साथ विफलता भी जुड़ी हुई है | हालांकि जो जोखिम लेना जानता है वही कामयाब हो सकता है | हो सकता है कि उसकी कामयाबी के शिखर तक पहुंचने में ऐसी राहों से गुजरना पड़ेगा जो हर वक्त उसके विश्वास को कमजोर करने की कोशिश करें | लेकिन अगर वह दृढ़ निश्चय ही है तो कोई भी बाधा उसकी राह नहीं रोक सकती |
वर्ष 2007 में एक Startup के तौर पर शुरू होने वाली Multinational Company Inmobi की राहें आसान नहीं थी | क्योंकि पहले Investors जुटाना आसान नहीं था, फिर विदेशी इनवेस्टर को यह समझना की भारत में भी अच्छे Products Develop किए जा सकते हैं |
Startup Business Tips For Success
Startup Business Tips For Success

Steps To A Successful Business

Inmobi कंपनी के Founder And CEO Naveen Tiwari के लिए शुरुआती दौर में यह बड़ी चुनौतियां थी | नवीन के पिता IIT Kanpur के डीन थे | वही ग्रैंड मदर IIT की पहली महिला प्रोसेसर रह चुकी थी | नवीन ने IIT Kanpur से Mechanical Engineering की डिग्री ली, फिर उन्होंने Harvard Business School में MBA में एडमिशन ले लिया |
वहां वह Entrepreneurship के लिए काफी प्रेरित हुए, Naveen को इसी दौरान अपने बिजनेस स्कूल के साथियों के लिए भारत की ट्रिप आयोजित करने का मौका मिला | इस ट्रिप के बीच उन्हें Mobile Deals & Mobile Search से जुड़ा इंटरप्योर सिल्क आईडिया आया |
Inmobi
Inmobi
Naveen ने अपने आईडिया को Implementation करने में पूरा जोर लगा दिया | उनका कहना है कि उनकी सफलता का एक मुख्य कारण यह है कि उन्होंने कभी उस चीज को Copy नहीं किया जो उनके प्रतिस्पर्धी या उनके Competitor कर रहे थे |
वह कहते हैं उन्होंने अपने Ideals से काफी कुछ सीखा | उन्होंने अपने पिता को अपने सपनों और लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करते देखा था | वहीं दूसरे Ideal Sachin Tendulkar की Commitment ,Security and Formality से काफी इंस्पायर्ड हुए |
नवीन के Idea, Hardcore, and Determination का ही नतीजा है कि आज वह दुनिया के कामयाब बिज़नेस पर्सनालिटीज में शामिल है |

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page 

हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram 

I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For ? Daily Learning ?Motivation ? Business ?Money ?Entrepreneur etc.