amazon fire tv stick

Useful Gadgets For Home: घर में यह गैजेट्स रखना हैं बेहद जरूरी है!

EH Blog Technology

Useful Gadgets For Home: घर में यह गैजेट्स रखना हैं बेहद जरूरी है!

Useful Gadgets For Home: Standard gadgets – Phone, Tablets, Laptop, Camera और TV के अलावा भी कई ऐसे Gadgets होते हैं जो आपके लिए घर में रखना बेहद जरुरी होता है | तो आज में आपको इस Article में बताने वाला हूँ कि कौनसा Gadgets आपके लिए Best है और उसे आपको क्यों रहना चाहिए |

Useful Gadgets For Home
Useful Gadgets For Home

Best Gadgets For Home 2020: Multi Device Charging Station

आजकल हर घर में कई Smartphones, Tablets और Smartwatch होते हैं | इन्हें हर रोज Charg करने के लिए मस्कत करनी पड़ती है | इन्हें एक साथ चार्ज करना मुश्किल होता है, इसके लिए Multi Device Charging Station ले सकते हैं | Portronics में 6 पॉइंट Charging Dock होता है | Besic Device भी इसके साथ सही काम करता है | अगर Fast Charging Support और Multiple Charging Port वाला Charge चाहते हैं तो Mivi USB Charging Station Hub इस्तेमाल कर सकते हैं | इनसे केबल के झंझट से मुक्ति पाकर एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं |

Best cloud storage services in 2020: Online Data Storage Ke Liye Use Kare Cloud Storage

Amazon Fire TV Stick
Amazon Fire TV Stick

Amazon Fire TV Stick: अमेजॉन फायर टीवी स्टिक

ज्यादातर लोग DTH से जुड़े हैं, इसमें हमें बार-बार वही फ़िल्में और पुराने Tv shows देखने पड़ते हैं | अब आप Fire TV Stick से अपनी TV पर मनोरंजन का नया संसार प्राप्त कर सकते हैं | यह आपके Internet पर उपलब्ध विस्तृत कंटेंट तक पहुंच उपलब्ध करवाता है | Amazon के पास अपने Original contents है साथ ही आपको ऐसी Latest Movies, TV Shows भी मिलेंगे जो भारतीय DTH Channels तक नहीं पहुंच पाते है | इसके अलावा आप NetPixel and Hotstar जैसे App Install कर सकते हैं और TV पर सीधे ही उनके Exhaustive content को देख सकते हैं |

How to Keep Data Safe and Secure – इंटरनेट पर आपका डेटा हो रहा है चोरी!

Air Purifier
Air Purifier

एयर प्यूरीफायर

क्या आपने कभी गौर किया है कि आप या आपके आस-पास के लोग सर्दि या खांसी से अक्सर बीमार रहते हैं | इन सब का मुख्य कारण वायु प्रदूषण होता है | जब तक आप Air Purifier नहीं लेंगे आपको इनकी गंभीरता महसूस नहीं होगी | आप अपने कमरे में Air purifier चलाना शुरु करें और कुछ ही दिनों में आप हवा की क्वालिटी में अंतर महसूस करने लगेंगे |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, AI हमारी जिन्दगी पूरी तरह बदल देगी

आपको अलग-अलग कीमतों की रेंज में कई ब्रांड जैसे Xiaomi, SAARC, Clips, Panasonic, Kent, Havells, Honeywell, Moonbow, Blue Air, LivPure जैसे Air Purifier मिल जाएंगे | आपको अपने कमरे के आकार के हिसाब से Air Purifier चुनना चाहिए |  साथ ही आपकोSpecification पर भी गौर करना चाहिए, सही Specification वाला Air purifier ही आपके लिए उपयोगी होगा |

 

Surge Protectors Power Strips
Surge Protectors Power Strips

Surge Protectors Power Strips: सर्ग प्रोटेक्टर पावर स्ट्रिप

अगर आप अपने गैजेट्स को सीधे वोल आउटलेट में Plugin  करते हैं, तो इस से आप short circuit या Voltage Production का डर रहता है और Gadgets खराब हो सकते हैं  | ऐसे में आप डिवाइस कनेक्ट करने के लिए सर्ग प्रोटेक्टर पावर स्टेशन ले सकते हैं | आप सिलिकॉन की शुरुआती सीरीज काम में ले सकते हैं क्योंकि इसमें ऐसी पावर ग्राउंडिंग के साथ हैवी ड्यूटी केबल काम में ले जाती है | आपके कनेक्टेड डिवाइस इस की सुरक्षा के लिए इसमें एक नैनो सेकंड रिस्पांस टाइम होता है |

Wifi Repeater

Wifi Repeater: वाईफाई रिपीटर

Home WiFi Router के शुरुआती Setup के बाद इसके बारे में कोई भी विचार नहीं करता | आमतौर पर भारत में Broadband Provider केबल कनेक्शन उपलब्ध करवाने की चिंता करते हैं और यह सुझाव नहीं देते की बेस्ट सिंगल कवरेज के लिए राउटर को कहां रखना चाहिए | ज्यादातर लोग तारों के झंझट से मुक्ति पाने के लिए  Router को घर के किसी कोने में रखते है | इसके कारण Signal Week होते हैं या फिर नहीं आते | अगर आप अपने घर के सेंटर में एक WiFi Repeater  रख देते हैं तो इससे सिंगल इशू आसानी से हल हो जाता है | बाजार में कई ब्रांड के WiFi Repeater मिल रहे हैं आप इन्हें App या Web interface की मदद से आसानी से Setup कर सकते हैं | यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं |

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page