Do you know why glass is applied in lift

क्या आप जानते है लिफ्ट में शीशे क्यों लगाए जाते हैं

EH Blog World Facts

आज के समय में तो आप लिफ्ट में तो गए ही होंगे और आपने यह भी देखा होगा कि ज्यादातर लिफ्ट में आपके लिए शीशा लगाया जाता है| लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि लिफ्ट में शीशे क्यों लगाए जाते हैं. आपने शायद ही इस बारे में सोचा होगा| अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको बताते हैं कि लिफ्ट में शीशे क्यों लगाए जाते हैं|

दुनिया 10 ऐसे देश जहां आपको रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं

Do you know why glass is applied in lift

जब भी हमें दसवीं और बारहवीं मंजिल पर जाना होता है तो हम लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसमें आपको 1 या 2 मिनट लग जाती है| इसके अलावा जब लिफ्ट बीच में किसी फ्लोर पर रुक जाती है तो इसमें और भी ज्यादा समय लग जाता है ऐसे में लोगों को महसूस होता है कि लिफ्ट में काफी ज्यादा समय वेस्ट हो जाता है बेशक लिफ्ट चाहे जितनी भी लेट क्यों ना हो वो आपको सीढ़ियों से जल्दी पहुंचा ही देती है| इसके अलावा कई लोगों को लिफ्ट में भी जानने से डर भी लगता है कि कहीं इसमें खराबी ना आ जाए जिससे आपकी जान खतरे में पड़ जाए, लोगों के इसी डर व सोच की वजह से लिफ्ट बनाने वाले इंजीनियर परेशान हो गए थे|

दुनिया के 5 सबसे सस्ते घर जिन्हें कोई भी नहीं खरीदना चाहता

Image result for lift with mirror photo

इतनी जबरदस्त खोज करने के बाद भी वो इस बात को लेकर काफी टेंशन में आ गए थे, कि लोगों की सोच और डर को कैसे दूर किया जाए| कई इंजीनियर का यह सुझाव था कि लिफ्ट की इस स्पीड को बढ़ा देना चाहिए. लेकिन एक बंदे ने उन्हें यह सुझाव दिया कि लिफ्ट की स्पीड को बढ़ाने की बजाए उसमें शीशे लगा देने चाहिए| यदि लिफ्ट में शीशा लगा दिया जाएगा तो लोग उसमें अपनी शक्ल देखने के साथ-साथ खुद को साजने-संवारने में लग जाएंगे और ऐसे में हो ना हो लिफ्ट द्वारा लिए जाने वाले समय पर  ध्यान भी नहीं रहेगा, इस सुझाव को शुरुआत में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया गया ट्रायल में ये सुझाव सही साबित हुआ जिसके बाद दुनिया में हर जगह पर ज्यादातर लिफ्टो में शीशे लगा दिए गए तो इस वजह से लिफ्टो में शीशे लगाए जाते हैं|

दुनिया के 5 सबसे बड़े मूर्ख चोर, इनके बारे में जानकर आप हंसने लगेगे

Follow us on Facebook