आज के समय में नई नई तकनीक विकसित हो जाने की वजह से आज की दुनिया में गुनहगारों को पकड़ना आसान हो गया है| अगर आपको चोरी करनी है तो इस तकनीकों का ज्ञान होना चाहिए और इनसे बचने का तरीका आपको मालूम होना चाहिए… पर क्या हो जब कोई मूर्ख इंसान चोरी करने निकल पड़े…
1.कलांऊस:- अगस्त 1995 में कलांऊस नामक व्यक्ति ने बैंक लूटने का फैसला किया| वह एक बंदूक लेकर बैंक में घुस गया वहां मौजूद बैंक कर्मचारियों को उसने सारे पैसे बाहर निकालने को कहा वो चोर अजीब तरह से बिहेव कर रहा था| एक आदमी ने पूछा आपको बैग चाहिए तो कलाउंस नामक उस चोर ने जवाब दिया तुम सही कह रहे हो यह असली बंदूक है. तब जाकर लोगों को समझ में आया कि ये चोर बहरा है तो कर्मचारियों ने झटके से अलार्म बजा दिया जो उस चोर को सुनाई भी नहीं दिया उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
दुनिया के 5 सबसे सस्ते घर जिन्हें कोई भी नहीं खरीदना चाहता
2. रूबेन जराटे:- 2008 में रूबेन जराटे नामक 18 साल का लड़का शिकागो में Muffler का दुकान लूटने चला गया उसने पिस्तौल दिखाकर एक कर्मचारी से पैसे की मांग की| कर्मचारी ने बोला कि सारे पैसे तिजोरी में बंद है और चाबी मैनेजर के पास है और मैनेजर यहा अभी मोजूद नहीं हैं इसलिए मे तिजोरी खोल नही सकता| चोर ने कर्मचारी के पास अपना मोबाइल नंबर छोड़ दिया और कहा मैनेजर आते ही कॉल करके मुझे बता देना. जेसे ही चोर वहा से चला गया कर्मचारियों ने पुलिस को कॉल कर बुला लिया| उन्होंने कर्मचारी को उस चोर को मैनेजर आने की झूठी बात बताने को कहा कॉल करने के बाद जैसे ही वो चोर आया तो थोड़ी हाथापाई के बाद उसे पकड़ लिया|
इन 8 लोगों के पास है दुनिया की आधी दौलत! जानिए कोन है ये
3. डेनिस:- कोई इंसान अगर बैंक लूटने के लिए अपनी पहचान छुपाता है वो सबसे पहले अपना चेहरा छुपाआएगा पर डेनिश ने तो इस बारे में मूर्खता की हद ही कर दी, लोगों को लगे कि डेनिस एक औरत है इसलिए उसने बालों की विंग पहन ली और नकली छाती लगाई और लड़कियों जैसे कपड़े पहने और बंदूक लेकर चला गया बैंक लूटने… पर उसका चेहरा किसी भी चीज से ढका हुआ नहीं था ये उसकी पहली गलती थी और उस की सबसे बड़ी गलती जिसे मूर्खता कहा जा सकता है वो ये थी कि ना ही उसने अपनी दाढ़ी निकली और ना ही मूंछ निकाली थी. इसे हर किसी को मालूम चल गया कि ये एक आदमी है, बैंक लूटने वक्त उसका चेहरा CCTV में कैद हो गया जोसे देख पुलिस ने उसका स्केच जारी कर दिया और स्केच के जरिए उसे पकड़ लिया गया|
दुनिया की 5 ऐसी सड़कें जिन पर ड्राइविंग करना है सबसे खरनाक
4. एक चोर को जब लंदन में स्थित HALI FOX बैंक जैसी बड़ी बैंक लूटना होता तो उसका प्लान बेहद सटीख़ होना जरूरी हो जाता है पर एक चोर जो प्लानिंग के मामले में बेहद कमजोर था| उसने चोरी के इरादे से बैंक में प्रवेश किया कैशियर से 7 लाख पाउंड की मांग की उसके एक हाथ में बंदूक थी तो दूसरे हाथ में बैग था| उसने कैशियर को पैसे भरने के लिए बैग देने की सोची पर गलती से उसने केशियर को बंदूक थमा दी| केशियर थोड़ी देर हैरान रह गया चोर को उसकी गलती जल्दी समझ में आ गई उसने कैशियर से बंदूक छीनने का प्रयास किया पर वो असफल रहा कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की पर वो भाग निकला ,पर चोर जाते वक्त खाली हाथ नहीं गया वो बैंक कर्मचारी की बाईसाइकिल लेकर भाग निकला|
5. डेरेन:- एक चोर जब चोरी करने के लिए किसी घर का चुनाव करता है तो वो सबसे पहले ये देखता है कि घर में ढेर सारा माल हो घर वाले घर में ना हो, अगर हो तो सोए हुए हो, ऐसे सैकड़ों बातें होती है जिसे ध्यान में रखकर चोरी करने के लिए घर का चुनाव करना पड़ता है पर अगर यह चुनाव गलत हो तो क्या होगा वही होगा जो डेरेन किपटोन इस चोर के साथ हुआ| डेरेन ने चोरी करने के लिए जिस घर को चुना था उसे पहले से ही लूटा जा चुका था| घर के मालिक ने पुलिस को बुलाया था जो उस घटना की छानबीन कर रही थी तभी डेरेन चोरी करने के इरादे से घुस गया| इतने सारे पुलिस को देखकर वो बौखला गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा थोड़ी सी जोर जराहट के बाद डेरेन पकड़ा गया और उसे हवालात में बंद कर दिया गया|
दुनिया 10 ऐसे देश जहां आपको रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं
क्या आपने भी ऐसे मूर्ख चोरों को देखा है या चोरों के बारे में सुना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं…