गर्मी से पूरी तरह निजात पाने के लिए लोग आज भले ही AC पर डिपेंड हैं, मगर आने वाला समय कुछ और होगा। एसी का विकल्प तलाशने के लगातार प्रयास हो रहे हैं और कुछ हद तक इसमें सफलता भी मिलती नजर आ रही है। इसी दिशा में आईआईटी खड़कपुर के दो छात्रों ने एक ऐसा आइडिया डेवलप किया है, जो फ्यूचर में एयर कंडिशनर का काम करेगा। यह पूरी तरह से र्इको फ्रेंडली और सस्ता होगा। यह तकनीक आपका घर ठंडा करेगी मगर मौजूदा एसी की तरह बाहर की ओर गर्म हवा नहीं फेंकेगी।
पैसिव सोलर वाटर वॉल
इस टीम का नाम है Takniquee जिसमें सहस्रांशु मयूरा और सोमरूप चक्रवर्ती शामिल हैं। दोनों डिपार्टमेंट ऑफ जियोलॉजी और जियोफिजिक्स के छात्र हैं। इन्होंने जिस कूलिंग सिस्टम को तैयार किया है उसका नाम पैसिव सोलर वाटर वॉल है। जो दीवार में फिट किए हुए आयताकार वाटर टैंक के चारों और घूमता है। उनका यह शेल आइडियाज़ 360 ऑडियंस च्वाइस अवार्ड के पांच फाइनलिस्ट में भारतीय एंट्री के रूप में शामिल है।
This my contact number 9560460931
I am also intrestted
Coll me only Femail 9584426439