हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में चीन में अपना नया टैबलेट ऑनर वॉटरप्ले के नाम से लांच किया है. हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में चीन में अपना नया टैबलेट ऑनर वॉटरप्ले के नाम से लांच किया है.जिसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज (वाई-फाई मॉडल) सुविधा के साथ है, जिसकी कीमत 19,700 रुपए है. इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज (वाई-फाई मॉडल) वाला है, जिसकी कीमत 23,700 रुपए है.
ऑनर वॉटरप्ले टैबलेट के फीचर्स
इसमें 10.1 इंच की फुल QXGA डिस्प्ले (1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन) का डिस्पले है। यह 2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर से लैस है। इस टैबलेट की मेमोरी को 256GB तक का बढाया जा सकता है। इसमें 8MP रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5MP कैमरा है। यह टैबलेट 6660mAh बैटरी से लैस है। आॅनर टैबलेट के तीनों ही वेरियंट्स एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। अपने सेगमेंट है यह नया आॅनर टैबलेट सोनी, सैमसंग तथा लेनोवो जैसी कंपनियों के बजट टैबलेट्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।