Types of Marketing Strategy: Successful Marketing Strategy Kaise Banaye – Step By Step in Hindi
Types of Marketing Strategy : नमस्कार मेरा नाम अनिल पायल हैं, आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का विफल होना उतना गलत नहीं है जितना यह है कि आप अपनी इस विफल Strategy की अनदेखी कर इसमें सुधार न करें | कोई भी Startup बिना एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के Success नहीं हो सकता | इसके साथ ही यह भी सच है कि,आपका पहला Marketing Campaign Success हो ऐसा जरूरी नहीं है |
अधिकतर Entrepreneurs का पहला Marketing Campaign Parfect नहीं होता | हालांकि इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि आप अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में सुधार कर सकते हैं | चिंता की बात तब होती है जब आप अपनी Marketing Strategy में सुधार की गुंजाइश को अनदेखा कर देते हैं और मान लेते हैं कि आपकी Marketing Strategy Parfect है |
आप यह देखते हुए भी कि आप की Strategy Unsuccessful हो रही है उसे बेहतर बनाने की कोशिश नहीं करते और एक बार बनाई गई स्थिति के अनुसार ही Business करते रहते हैं | इस वजह से आप कभी Success नहीं हो पाते | इसके कारण जब आपको उम्मीद के मुताबिक Results नहीं मिलते | आप अपनी Marketing Strategy में सुधार करते हैं, तो आप सफल जरूर होते हैं |
आज के इस Article में मै आपके साथ Marketing Strategy को किस प्रकार से बेहतर बनाया जाए इस बारे में बात करुगा और कुछ Marketing Stategy Tips भी शेयर करुगा |
Tips For Successful Marketing Strategy
अपनी विफल Marketing Strategy में सुधार करने के लिए और उसे बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ अहम कदम उठाने होते हैं | अगर आप ऐसा नहीं करते और उसी विफल Marketing Strategy के आधार पर ही आगे बढ़ते रहते हैं, तो आप असफल हो जाते हैं | वहीं Marketing Strategy में सुधार करने के बाद आप अपने Customers की संख्या कई गुना तक बढ़ा सकते है |
Tips For Effective Marketing Strategy: स्ट्रेटेजी को हिस्सों में बांटे
किसी भी Marketing Strategy में कई भाग होते हैं, आप Strategy को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर बेहतर Results हासिल कर सकते हैं | एक बार Marketing Strategy के विफल होने पर यह तरीका अपना कर देखें – एक- एक करके सभी हिस्सों पर काम करें | आप देखें कि आपकी Strategy वाकई काम कर रही है और आपके Business के लिए ज्यादा से ज्यादा Customers आ रहे हैं इससे आपको फायदा ही होगा | अलग – अलग हिस्सों में काम करने से आपका काम बेहतरीन तरीके से पूरा होगा, जिससे आपकी Marketing Strategy भी सफल होगी |
Business Plan Kaise Banaye in Hindi: ज्यादा समय दें
अगर आप अपने Brand की Image में Invest कर रहे हैं, या ज्यादा Customers लाने के लिए किसी विशेष चैनल पर फोकस कर रहे हैं तो महज कुछ ही दिनों में परिणाम नहीं मिलने पर निराश होना सही नहीं है | अगर आप अपनी Marketing Strategy से मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलने के कारण जल्दी ही हार मान लेते हैं तो आप गलत करते हैं | आपको अपनी Marketing Strategy को सफल होने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए और साथ ही धैर्य भी रखना चाहिए |
Target Marketing: दूसरों से अलग करें
Business को सफल बनाने के लिए आपको ऐसी Marketing Strategy बनानी चाहिए जो दूसरों से अलग हो | अगर आपकी पहली Strategy विफल रहती है तो आपको Target Audience को आकर्षित करने के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जो दूसरे Brand से अलग हो और अनोखा भी हो | आपको अपने Product की विशेषताएं अपने कस्टमर्स के सामने रखनी चाहिए तभी आप अपने ब्रांड को अलग बना सकेंगे | आपको यह सब अपनी Strategy में शामिल करना है |
हर Marketing Strategy का कोई न कोई लक्ष्य जरूर होता है, भले ही वह ज्यादा से ज्यादा Product बेचना हो या ज्यादा से ज्यादा लोगों को Website पर लाना हो | ऐसे में आपको Customers को भी बदले में कुछ अच्छा चाहिए होता है | कभी-कभी वह एक अच्छा और Pocket friendly product हो सकता है या फिर कोई अच्छा सा Gift जैसे – एक Free Download हो सकने वाली Ebook | अगर आपको अपनी Marketing Strategy से मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा है तो आपको अपने कस्टमर को बेहतर Offer देने होंगे जैसे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, ज्यादा गिफ्ट आदि |
Retarget Your Audience: रीटारगेट करें
वैसे तो हर Entrepreneur यही कोशिश करता है कि वह अपनी Marketing Strategy के जरिए अपने Target Audience को प्रभावित कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सके | हालांकि अगर आपका मैसेज आपके ऑडियंस तक नहीं पहुंच रहा तो आपको एक कदम पीछे जाने और अपने Target Audience को लेकर फिर से कुछ नहीं Research करने की जरूरत होती है | इस रिसर्च के आधार पर आप अपने Audience Ko Retarget कर सकते हैं |
अगर तमाम तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी Marketing Strategy काम नहीं करती तो आपको जरूरत होती है नई Strategy बनाने की | इस चीज के लिए हमेशा तैयार रहें और पहली Marketing Strategy विफल होने से निराश होकर नहीं बैठे, अपनी विफल Marketing Strategy Ki Study करें और पता करें कि उसमें क्या कमियां थी | इन कमियों को दूर करते हुए एक नई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तैयार करें और नए सिरे से Audionce के बीच जाएं |
सभी प्रैक्टिस को साफ रखें
Business को सफल बनाने के लिए जरूरी होता है कि उसके सभी विभाग एकजुट होकर काम करें. ऐसा ही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ भी है | जब आप Marketing Strategy का हर Component एक अलग Unit के बजाय एक ऑरवओल मशीन की तरह काम करेगा तो निश्चित रूप से आपकी Marketing Strategy Successful होगी |
इस तरह से आप अपनी Brand voice अपनी दिशा और अवसरों को पाने में हुई गलतियों को आराम से पहचान पाएंगे और सही दिशा में बेहतर ढंग से आगे बढ़कर सफल होंगे | इस प्रयास में आपकी Marketing Strategy का हर हिस्सा काम तो अलग अलग रूप से करेगा लेकिन एक दूसरे में सामंजस्य बना कर काम करेगा | ऐसे में निश्चित रूप से आपकी Strategy कामयाब होगी |
सुधार की गुंजाइश रखें
कोई भी बिजनेस तब तक कामयाब नहीं हो सकता जब तक कि उसमें लगातार सुधार न हो | अगर आप अपनी Marketing Strategy को असरदार और सफल बनाना चाहते हैं तो हमेशा उसमें सुधार की गुंजाइश रखें| यह बिल्कुल नहीं सोचे कि आप की स्ट्रेटेजी परफेक्ट है और उसमें सुधार की कोई जरुरत नहीं है | जब भी जरूरत पड़े तो Strategy में सुधार करने से पीछे नहीं हटे | जब तक आप सुधार की गुंजाइश बनाए रखेंगे तब तक आप विफलता से दूर रहेंगे और Business को लेकर लगातार आगे बढ़ते रहेंगे |
Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page