Motivational Stories in Hindi : सरकारी नौकरी छोड़, गांव में खोला ऑनलाइन ढाबा। 500 लोगों को दे दी जॉब
Motivational Stories in Hindi : नमस्कार दोस्तों, आज कल के युवा जहां परीक्षा में अच्छे मार्क्स नहीं आने के डर से आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। वहीं 32 साल का एक लड़का हिरण्मय गोगोई (Hironmoy Gogoi) अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करने के बावजूद गांव के लोगों की ज़िन्दगी को Success बनाने और Rural Economy को बढ़ाने के उद्देश्य से Merchant Navy की Job छोड़ दी।
असम के शिवनगर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय Hironmoy Gogoi अब गांव में Online ढाबा खोलकर पैसे कमाने के साथ 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दे रहे है। आज के नोजवानो के लिए Hironmoy Gogoi की Motivational Stories प्रेरणा का स्रोत है |
Inspirational Story: मां से मिला हिरणमोय गोगोई को हौंसला
Hironmoy Gogoi ने एक Interview में बताया कि जब में 15 साल का था तो एक दुर्घटना में उसके भाई की मौत हो गई थी। इसके तीन साल बाद ही मेरी मां की भी मौत हो गई। मां के चले जाने पर में टूट सा गया था। फिर मैंने सोचा कि मेरी मां जैसी देश में करोड़ों मां हैं जो पैसे के अभाव में जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां से मुझे इनके लिए कुछ करने की चाहत हुई।
Yourdost Dot Com – आपका अपना दोस्त, जिसके साथ आप अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है
Motivational Stories: मां के इलाज में खर्च हो गए सारे पैसे
हिरणमोय गोगोई कहते हैं कि बीमार मां के इलाज में घर की माली हालत खराब हो गई। आगे की पढ़ाई के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे। पापा के सारे Bank Account खाली हो गए थे। इसलिए मैंने Higher Education नहीं करने का फैसला किया। मेरा मानना था कि Higher Education के बदले अगर कोई Technical Course किया जाए तो उसका ज्यादा फायदा मिलेगा।
How to become a millionaire in india – क्या आप मिलेनियर्स क्लब में शामिल होना चाहते हैं
Hironmoy Gogoi ने STCW 95 Basic Safety Training Course में Admission लिया। इसे पूरा करने के बाद Merchant navy की ट्रेनिंग ली। इस कोर्स को करने का पूरा खर्च 70,000 रुपए आया। कोर्स पूरा होने के बाद वह Job के लिए Malaysia गया। मलेशिया में 2 महीने Job करने के बाद वे देश लौट आए। कोलकाता में एक BPO में करीब डेढ़ साल नौकरी से जमा किए गए पैसे को लेकर अपने गांव लौट गए।
Motivational Stories For Success: 10 रुपए में शुरू किया “Gaon Ka Khana” का बिज़नस
साल 2016 में गोगोई ने अपना Business Start किया था। उसके पास शुरू में एक गैस सिलेंडर और एक स्टोव था। घर में रखे चावल, दाल और सब्जियों से ‘Gaon Ka Khana’ GKK की शुरुआत हुई। गोगोई बताते हैं कि उन्हें सिर्फ नमक खरीदने के लिए 10 रुपए खर्च करने पड़े थे। बाकी सामान घर से लगा था। गोगोई पहले घर में खाना बनाकर शहर में लोगों को खाना पहुंचाते और फिर शहर में ही घर का खाना बनाना शुरू किया।
How to become successful – रिस्क बनाएगी जीरो से हीरो! Success Factor
गोगोई कहते हैं कि पहले तो Facebook से इसका प्रचार किया। इसके माध्यम से पहला ऑर्डर हमें 120 रुपए का मिला था। धीरे-धीरे बिजनेस में जब फायदा होने लगा तो उसे अपने Business Ko Online करने का Idea आया और फिर ‘Gaon Ka Khana’ का Website बना।
सिर्फ 9 महीने में 4.70 लाख कमाए
जून 2016 में Gaon Ka Khana लॉन्च हुआ। फिलहाल इसके 10 आउटलेट असम में मौजूद हैं। पहले साल में बिजनेस का टर्नओवर 4.70 लाख रुपए रहा। गोगोई का लक्ष्य मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 50 लाख रुपए से ज्यादा का Turnover हासिल करना है।
भूखे पेट रेलवे स्टेशन पर सोने वाला लड़का बना 1600 करोड़ का मालिक
Business Franchise: अब दे रहे है फ्रेंचाइजी
Hironmoy Gogoi ने अपने Business Franchise देना शुरू किया है। Delhi, Ghaziabad and Agra में ‘Gaon Ka Khana’ की Franchise शुरू हो गई है। जो व्यक्ति गाँव का खाना की Franchise लेना चाहते हैं उन्हें 1 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, जो बेरोजगार हैं वो Free में इसकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। गोगोई कहते हैं कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करना है। उनको इस साहसिक कार्य के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।
Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page
हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram
I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For ? Daily Learning ?Motivation ? Business ?Money ?Entrepreneur etc.