Life After People

हमारी पृथ्वी इंसानों के बिना कैसी होगी! रोचक जानकारी

EH Blog Interesting Facts

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, अगर पृथ्वी से अचानक सारे मनुष्य खत्म हो जाएं तो मनुष्य रहित पृथ्वी कैसी होगी? हमारे इंटेलीजेंट वैज्ञानिकों के मन में भी यह सवाल बहुत बार उठाया है और आम आदमी तो इसका जवाब जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं. कहने और सुनने में यह सवाल बहुत ही बेतुका लगता है क्योंकि इस वक्त पृथ्वी पर लगभग 750 अरब लोग रहते हैं और एक साथ इतने लोगों का मरना या खत्म हो जाना लगभग नामुमकिन है. लेकिन आज हम एक बार ऐसा मानकर देखते हैं कि पृथ्वी से सारे इंसान अचानक खत्म हो जाए तो पृथ्वी के हालात कैसे होंगे|

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

How will earth be without humans

अब हमें याद रखना है कि हमारे इस ख्याल में पृथ्वी से सिर्फ मानव सभ्यता खत्म होने वाली है. मतलब इंसानों के अलावा सभी प्रकार के दूसरे जीव या प्राणी, पशु – पक्षी और तमाम वनस्पति या वस्तुये जस की तस रहेंगे. इस प्रकार के सवाल पर एक हॉलीवुड फिल्म एजेंड भी बन चुकी है. जिसमें अचानक से पृथ्वी के लगभग सारे इंसान खत्म हो जाते हैं.

Social Site Job | Salary 2,000 से 50,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

How will earth be without humans

आपको जानकर हैरानी होगी कि भूतकाल में पृथ्वी पर एक बार ऐसा पहले हो चुका है. जब संपूर्ण इंसानियत मरने की कगार पर थी. अमेरिका और इजराइल की संयुक्त टीम ने 2008 में किए गए रिसर्च से यह पता लगाया है कि बहुत ही नजदीक के भूतकाल में एक ऐसा भी समय आया था जब मानव सभ्यता लगभग पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ गई थी. यह समय आज से लगभग 75 हजार साल पहले आया था.

How will earth be without humans

75 हजार साल पहले इंसानों की संख्या सिर्फ अफ्रीका में ही थी. जहां पर इंसान प्रजाति का जन्म हुआ था. उस समय गुफा वासी आदिमानव की संख्या लाखों में गिनी जा सकती थी. उसी वक्त एक नाजुक समय आया था जब भुखमरी के कारण वह संख्या घटकर सिर्फ 2000 रह गई थी और पूरी दुनिया में इंसान कहने के लिए सिर्फ यही 2000 व्यक्ति थे. क्योंकि इनके अलावा बाकी पूरी पृथ्वी पर कोई और मानव बस्ती नहीं थी. इसलिए उस वक्त इंसानियत का भविष्य सिर्फ उन्हीं 2000 लोगों पर आधारित था.

Job Placement Job | Salary 300 से 30,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

8fa3572a6724497bf65a8146c8ba8959 480

अगर उस समय उन दो हजार इंसानों का भी भुखमरी के कारण अंत हो गया होता तो शायद आज आप और मैं इस धरती पर मौजूद नहीं होते| सौभाग्यवश उन 2000 लोगों को जीवनदान मिल गया क्योंकि वह लोग अपने पुराने आवासों को छोड़कर खाने की तलाश में छोटे-छोटे गुट बनाकर चारों ओर निकल पड़े. उनमें से कई गुट हरियाली प्रदेशों में जाकर बसें और उनकी संख्या बढ़ने लगी | लगभग 10000 वर्ष बाद यानी कि आज से लगभग 65000 साल पहले उनमें से कई लोग मध्य और उत्तर अफ्रीका को छोड़कर यूरोप और एशिया में जाकर बसें और इस प्रकार धीरे-धीरे इंसानों का पूरे विश्व में बसेरा हो गया|

846216b24dfaad9a0139d2a85c3c8536 480

अब आप मान लो कि इतने सालों बाद एक बार फिर इंसानों पर किसी घातक वायरस या बैक्टीरिया का हमला हो जाता है या फिर किसी और वजह से सिर्फ और सिर्फ इंसान प्रजाति का खात्मा हो जाता है तो उस परिस्थिति में यह धरती कैसी होगी? इस सवाल के जवाब हम विज्ञान की नज़र से जानते हैं.

यह है दुनिया की 5 सबसे शक्तिशाली सेना, देखिए भारत कहा है

05e634ec766e6c15c2fa8db22be778c1 480

धरती से इंसानियत के खात्मे के बाद लगभग 24 से 48 घंटे में उसका पहला पता पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले सैटेलाइट को चलेगा. सामान्य हालातों ने रात के समय अमेरिका का 62 प्रतिशत आकाश रोशनी से चमकता रहता है. इसी प्रकार यूरोप का लगभग 85% आकाश रोशनी से चमकता रहता है, जापान का 58 प्रतिशत आकाश रोशन रहता है. इंसानियत के खत्म होने के 24 घंटे बाद पूरी पृथ्वी पर अंधेरा अपना साम्राज्य फैलाने लगेगा. क्योंकि सभी प्रकार के पावर स्टेशन ठप पड़ जाएंगे.

fa5b39d3a4a1c98e7c7dfaaedfda5dc4 480

कुछ घंटों बाद सभी प्रकार के ऊर्जा संयंत्रों के बंद होने के बाद धीरे-धीरे सभी प्रकार की रोशनी करने वाले यंत्र बंद हो जाएंगे और इसका पता सबसे पहले धरती का चक्कर लगाने वाले सेटेलाइट को चलेगा और पूरी पृथ्वी अंधकार में डूब जाएगी. अब पावर का कटआउट अपना खतरनाक असर दिखाना शुरू करेगा. दुनिया में कुल मिलाकर 435 न्यूक्लियर स्टेशन हैं. इन न्यूक्लियर स्टेशन के राक्षसों को शांत रखने के लिए कूलिंग टावर में पानी की जरूरत पड़ती है. पानी को उपर चढ़ाने के लिए पंप की जरूरत पड़ती है और पम्प चलाने के लिए पावर की जरूरत पड़ती है. इसलिए बिना बिजली के न्यूक्लियर स्टेशन का टेंपरेचर अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगा|

भारत को मिलने वाली 5 सबसे महंगी बाइक!

cc64e329cff87dae4b6cc14246004f51 480

यूरेनियम पिगल कर आग पकड़ लेगा और न्यूक्लीयर स्टेशन की छत को फाड़ कर बाहर आने लगेगा. इन केमिकल्स का खतरनाक बादल बनकर चारों ओर घूमने लगेगा. लगभग 7 दिन बाद दुनिया के सभी छोटे बड़े शहरों से रोज के लाखो टन पानी को धरती से निकालने वाली मानव जाति अब नहीं रहेंगे परिणाम स्वरुप पृथ्वी के नीचे मौजूद ग्राउंड लेवल का पानी ऊपर चढ़ने लगेगा और इस प्रकार से पानी ऊपर चढ़ने की वजह से धरातल में मौजूद चूहे बाहर आने लगते हैं. इन चूहों के झुंड शहरों में मौजूद मॉल्स और खाने लायक सामान को धीरे-धीरे करके खत्म कर देंगे. इनको खाने में भरपूर मात्रा में मिलेगा तो इनकी प्रजनन करने की क्षमता भी बढ़ जाएगी और इनकी जनसंख्या बहुत तेज गति से लाखों में बढ़ने लगेगी और सूमशान शहरों के चारों और मनुष्य के स्थान पर चूहों का राज होगा|

47ead18f12a7137a0bad4dc90ca86f18 480

लगभग 1 महीने बाद विमान, मोटर कार और फैक्ट्रियां अब अपनी धूम्रपान करने की आदत को छोड़ चुके होंगे. इसलिए अब वातावरण धीरे-धीरे शुद्ध होने लगता है. अब वातावरण से कार्बन धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. जिससे पूरा प्रियावर्ण साफ नजर आने लगेगा| तीन चार महीने बाद आकाश इतना शुद्ध हो जाएगा कि कई सारे तारे और आकाशीय पिंडों के प्रकाश को पृथ्वी से सीधे देखा जा सकता है लेकिन अफसोस अब इस प्रकाश या फिर इस प्रकार की चीजों को देखने के लिए अब कोई इंसान जिंदा नहीं होगा |

20 ऐसे कानूनी अधिकार जो हर भारतीय को पता होने चाहिए

87c5bcaf4e6b083d7e6af8e41c34a79f 480

लगभग 1 साल बाद सीमेंट और कंक्रीट से बनी बड़ी बड़ी बिल्डिंग वृक्षों ,आंधी तूफान, बारिश और जंगलों के सामने ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे. आधुनिक मकानों को अब मेंटेन करने वाला कोई नहीं रहा इसलिए पीपल जैसे पेड़ अपनी जबरदस्त जड़ों की ताकत से धीरे-धीरे इन सभी बिल्डिंगों को धराशाई कर देंगे| जब सभी प्रकार के मकान और बिल्डिंग टूटकर मिट्टी बन जाएंगे तो धीरे-धीरे इनमें घास या दूसरे पेड़ पौधे उगने लगेंगे | इस प्रकार के हालात लगभग पूरी पृथ्वी पर बन जाएंगे.

e1c258d77162d77518610c575618ae7d 480

मानव जाति के खत्म होने के लगभग 10 साल बाद पूरी पृथ्वी पर जंगल राज होगा. हर जगह पेड़ पौधे नजर आने लगेंगे जहां पर पहले कभी बड़े बड़े मॉल या सीटियां या फिर चमचमाते फर्श हुआ करते थे वहां पर भी आप जंगल और नदियां नजर आने लगेंगे लेकिन इन्हें देखने वाला भी कोई नहीं होगा | अब शहरों में भी खतरनाक जंगली जानवर अपना बसेरा बनाने लग जाएंगे. अब यहां पर शेर, चीता, हिरन, बाघ, भालू, भेड़िए इस प्रकार के तमाम प्रकार के जानवर नजर आने लगेंगे | मनुष्य के खत्म होने के कारण अब समुंद्र भी फलने फूलने लगेंगे.

5 ऐसे सवाल जो विज्ञान को खामोश कर देते हैं!

a9ec3f4729a0a7148f26777f0fbfc7b0 480

अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार इंसानो ने कोर्ट्स नामक एक मछली की प्रजाति का इतना शिकार किया कि उसकी 95% संख्या खत्म हो गई. अब जब इंसान नहीं रहा पृथ्वी पर तो सभी प्रकार के जीव – जंतु, मछलियां या समुद्री जीव अपना विकास तेजी से करने लगेंगे. लगभग 100 साल बाद पृथ्वी को देख कर कोई भी यह नहीं कर पाएगा कि यहां पर कभी इंसान रहा करते थे. क्योंकि अब प्रथ्वी पर पूर्ण रुप से जंगल फैल चुका होगा. मजबूत से मजबूत मकान और हर प्रकार की गाड़ी या लोहे से बने तमाम प्रकार के सामान जंगल में दफ़न हो चुके होंगे.

ff0a10870b9ae68875b268284336ce19 480

इंसानों के खत्म होने के लगभग 500 साल बाद अब पूर्ण रूप से शहरों का अस्तित्व ख़त्म हो गया है. लेकिन पत्थरों के बने कुछ ढांचे अभी भी नजर आ सकते हैं. दूसरी तरफ इंसानों ने जिन जानवरों को पाल पोस कर अपना पालतू बनाया था अब वह सब भी जंगली हो चुके होंगे. अब फिल्मों में दिखाए जाने वाले जानवर फिर से पनपने लगेंगे और नई नई प्रजातियां उत्पन्न होने लगेगी. लगभग 1000 साल बाद पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का नामोनिशान नहीं रहेगा. अब लगभग 99% कार्बन डाइऑक्साइड बारिश के माध्यम से समुद्र में जा चुका होगा | अब समुद्र के तटों पर कार्बनिक खडों की रचना होने लगेगी. अब फिर से वातावरण में नहीं बोलेंगे पृथ्वी का वातावरण बहुत ज्यादा साफ हो चुका होगा|

38 लाख रुपए की पानी की बोतल! दुनिया का सबसे महगा पानी

e032bd07debfd08daf039b9e8d5678e6 480

लगभग 10000 साल बाद कार्बन डाइऑक्साइड पूर्ण रूप से खत्म हो जाने के बाद धरती पर ग्लोबल वॉर्मिंग के असर की कोई संभावना ही नहीं रही ग्रीन हाउस इफेक्ट होने लगा है और धरती का तापमान औसत 2.5 डिग्री कम हो चुका होगा और हिम युग की शुरुआत होने लगेगी. अब धीरे-धीरे पृथ्वी पर हर जगह बर्फीले चादरे देखने को मिलेंगे. लगभग 50000 साल बाद न्यूक्लियर स्टेशनों का कचरा जो मानव सभ्यता में जमीन के अंदर में दफनाया था उसके खतरनाक साइड इफेक्ट अब खत्म हो चुके होंगे. अब पृथ्वी पर मौजूद मानव सभ्यता का हर एक प्रमाण नष्ट हो जाएगा.

56be29f60ab3461439c0256eaed20715 480

लगभग 10 करोड़ वर्ष पश्चात उत्क्रांती के विकास में आगे बढ़ने की ओर मानव सभ्यता का स्थान लेने की दूसरे जिवो में होड़ मची है. इसमें सबसे ऊपर स्थान बंदर या चिंपांजी का है. बंदर और मनुष्य का जेनेटिक ब्लू प्रिंट लगभग 98% मिलता है. अब करोड़ों साल के विकास के बाद हो सकता है चिंपांजी इस दो पर्सेंट के गैप को खत्म कर दें और इंसानों का रूप लेने लगे.

क्या आप जानते हैं एप्पल के पास कितना पैसा है? अमेजिंग फैक्ट्स

b7435053f1b6c80ac3138d17bf67a6de 480

अब पहले वाले मनुष्यों का तो पृथ्वी पर एक भी चिन्न रहा नहीं. इतने सालों से हुए कटाव और निर्माण में पृथ्वी पर कभी मानव अस्तित्व था उसके सारे चिन्न मिटा गए हैं. चंद्रमा पर भी इंसानों के मौजूद चिन्न पूर्ण रुप से मिट चुके होंगे. पृथ्वी पर कभी हाईटेक मानव जाति राज कर चुकी है उसके निशानों में अब सिर्फ एक निसान टाइम कैप्सूल बाकी रह जाता है.

9d6bf06db85d01ad2e1837cd94a9d420 480

मिश्र धातु की बनी हुई और 0 अवकाश वाली टाइम कैप्सूल में मानव जात का संपूर्ण माहिती भंडार हैं. अमेरिका सहित कई सारे देशों ने अपने द्वारा लिखित इतिहास को लिखकर टाइम में डालकर भूगर्भ में दफना दिया है. अब इस टाइम कैप्सूल की तुलना डायनासोर के अवशेषों के साथ कर सकते हैं 19वीं सदी में जब डायनासोर के अवशेष मिले थे तब मानव सभ्यता ने जाना था कि पृथ्वी पर सबसे पहले शासन उसका नहीं है बल्कि डायनासोरों का था.

राष्ट्रपति भवन की कीमत कितनी है! जानकर चौंक जायेंगे

e7a907cbd79aaa564a10c270fb4f8c78 480

अरबो बरसों के उतार चढ़ाव के बाद चिंपांजी के मानव रूप में परिवर्तन होने के बाद वह धीरे-धीरे अपने आप को शिक्षित करके सेंसिटिव मेटल डिटेक्टर से अक आद टाइम खूबसूरत खोज निकाले इसकी कितनी संभावना है इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता है. अगर उनको कैप्सूल मिल जाए तो उसमें मौजूद डाटा उन्हें बता देगा कि भूतकाल में लगभग 1000000 सालों तक इंसान ने पृथ्वी पर राज किया था. लेकिन दुर्भाग्य से टाइम कैप्सूल मिलने के चांस 0 के बराबर हैं. भले ही टाइम कैप्सूल कितने ही मजबूत क्यू ना हो लेकिन अरबो सालों के बाद भी वह बने रहे इस बात की कोई गारंटी नहीं है. एक बार आप मान लो अगर वह अपनी मूल हालत में एक्टिव रह भी गए फिर भी जरूरी नहीं कि वह आने वाले इंसानो को मिल ही जाए क्योंकि पृथ्वी में लगातार भूचाल आते रहते हैं इस वजह से वह अपना स्थान बदल कर कहीं और भी जा सकते हैं.

55 करोड़ का मोबाइल! दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन

दोस्तों आपको क्या लगता है हमारे बाद आने वाले कोई इंसान प्रजाति क्या हमारे अवशेषों का पता लगा पाएगी… अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं…

Follow us on Facebook