PMMVY

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 (PM Matru Vandana Yojana)

Central Govt Schemes EH Blog

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 (PM Matru Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गर्भवती महिलाओं को PM Matru Vandana Yojana आर्थिक सहायता देने के लिए मातृ वंदना सहायता योजना शुरू की गई है । इस योजना मे पहली बार गर्भधारण करने वाली तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जायेगी । गर्भवती सुचना महिला Helpline No. 104 है। इस योजना में गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में 5000-5000 की धनराशि दी जाएगी ।

PMMVY

गर्भवती महिला को कितना पैसा मिलेगा

भारत सरकार द्वारा PM Matru Vandana Yojana योजना में गर्भवती महिलाओं को ₹5000 की धनराशि दी जाएगी, इस धन राशि को तीन किस्तों में दिया जाएगा । इसके अलावा अस्पताल में बच्चों को जन्म देने पर ₹1000 की धनराशि दी जाएगी।

1. पहली किस्त :-

गर्भवती महिला की पहली किस्त 1000 रुपए दी जाएगी, इसके लिए गर्भवती महिलाओं को आखिरी माहवारी के 150 दिनों के अंदर आवेदन करना होता है।

आवेदन कैसे करे (Offline)

आवेदन करने के लिए MCP की फोटो कॉपी, Bank Passbook, पहचान पत्र और मातृत्व वंदना योजना का फस्ट इंस्टॉलमेंट फार्म भरकर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा कराना होता है।

2.दूसरी किस्त :-

दूसरी किस्त में गर्भवती महिला को 2000 रुपए कि धन राशि प्राप्त होगी । इसके लिए गर्भवती महिला का पहचान पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, MCP की फोटो कॉपी और मातृत्व वंदना योजना 1B का सेकंड इंस्टॉलमेंट का फॉर्म भरकर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा कराना होगा।

3.तीसरी किस्त :-

तीसरी किस्त में भी गर्भवती महिला को ₹2000 रुपए की धनराशि दी जाएगी। इसके लिए पहचान पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एमसीपी की फोटो कॉपी, फार्म 1C और मातृ वंदना योजना 1C का थर्ड इंस्टॉलमेंट का फॉर्म भरकर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करना होगा।

PM Matru Vandana Yojana

मातृ वंदना योजना में आवश्यक दस्तावेज

अगर आप मातृ वंदना योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

महिला का आधार कार्ड

बैंक खाते की पासबुक

  • गर्भवती महिला योजना आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रेगनेंसी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

मातृ वंदना योजना का लाभ किन-किन महिला को मिलेगा।

1. मातृ वंदना योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो गर्भवती हो।
2. जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
3. वह भारत की नागरिक होनी चाहिए।
4. किसी भी बैंक में महिला का अकाउंट होना चाहिए।

इन सभी योग्यता वाली महिलाओं को मातृ वंदना योजना के तहत 6000 की धनराशि धन राशि का लाभ मिलेगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य :-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है जो गरीब महिला होती है वह गर्भावस्था में अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाती है, साथ ही जन्म लेने वाला बच्चा भी कुपोषण का शिकार हो जाता है जिसकी वजह से उनकी मृत्यु भी हो जाती है। इसलिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और मृत्यु दर में कमी लाना है ।

 फोरम कैसे भरे

मातृ वंदना योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आपको PM Matru Vandana Yojana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना हैं।

हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram 

I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For Daily Learning, Motivation,

3 thoughts on “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 (PM Matru Vandana Yojana)

  1. Hallo friend all india play boy job sex ke sath kamay boys and girls call me 09818592392call me india me kahi bhi job kare paisa kamay apne city me rah kar paisa kamay any time call me 09818592392call me fast job

Comments are closed.