इस इंसान को कहा जाता है दुनिया का सबसे मजबूत इंसान!

EH Blog Human Facts

हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, आज मैं आपको दुनिया के सबसे मजबूत या ताकतवर इंसान के बारे में बताने वाला हूं. दोस्तों आपने अपने जीवन में बहुत सारे हैरतअंगेज कारनामे देखे होंगे और जिन्हें देखकर आपने अफसोस भी किया होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है. आज मैं आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया ने माना है. मैं बात कर रहा हूं Frank “Cannonball” Richards की|

Frank "Cannonball" Richards

रिचर्ड्स का दावा था कि वह अपने पेट पर दुनिया में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा मार झेल सकते हैं. रिचर्ड्स ने 1920 में अपने पेट पर मुक्के मारने की एक अजीब प्रतियोगिता रखी.. वह अपने दोस्तों को अपने पेट पर पूरी ताकत से मुक्के मारने को कहते थे पर इस मार से उन्हें कोई भी दर्द या तकलीफ नहीं होती थी| रिचर्ड्स अपने लोहे जैसे पेट की ताकत को परखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे. World’s strongest man

दुनिया की सबसे महंगी और कीमती चीज की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

Related image

वह पास में खड़े दर्शकों को भी अपने पेट पर कूदने का निमंत्रण देते थे. दर्शक एक-एक करके उनके पेट पर कुद्द्ते जाते हैं पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था. साथ ही रिचर्ड्स अपने पेट पर हथौड़े भी वार करवाते थे इसके अलावा उन्होंने उस समय के एक अमेरिकन बॉक्सर जेस विलार्ड को अपना बेस्ट नॉकआउट पंच अपने पेट पर मारने को कहा लेकिन रिचर्ड्स उनके एक दो नहीं बल्कि पूरे 3 नॉक आउट पंचों को अपने पेट पर आसानी से झेल गए और उन्हें इसे कोई भी तकलीफ नहीं हुई|

World's strongest man

आखिरकार उन्होंने उस कारनामे को अंजाम दिया जिसके लिए रिचर्ड्स को आज भी याद किया जाता है. इस हैरतअंगेज कारनामे में रिचर्ड्स एक 104 पाउंड यानि की 47 किलो के तोप के गोले को अपने पेट पर झेलने वाले थे. हालांकि इसका उन्हें कोई अनुभव नहीं था लेकिन उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा था इसलिए उन्होंने इसे अपना कैरियर बनाने का निश्चय किया| 

डीएनए क्या होता है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है

Related image

रिचर्ड्स दर्शकों के सामने तोप के गोले को दिन में दो बार अपने पेट पर झेलते थे. रिचर्ड्स 81 साल की उम्र तक जिए. रिचर्ड्स की मृत्यु के बाद उनकी तोप वाली तस्वीर को वन हेलन 3 नामक एल्बम के कवर पेज पर लगाया गया साथ ही कई टीवी शोस और कार्टून जैसे जैरी सीनफेल्ड और दी सैमसंस में रिचर्ड्स से प्रेरणा ली गई थी. उसने अपने पूरे करियर को काफी इंजॉय किया और वह पूरी मानव जाति के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बने|

दुनिया के 7 सबसे अमीर बच्चे! इनकी संपत्ति जानकर दिल खुस हो जायेगा

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आप भी ऐसा कोई कारनामा कर सकते हैं तो हम एक कमेंट में जरूर बताएं…

Connect us on Facebook