One Wheel Bike

मार्केट में आने वाली है 1 पहिए वाली बाइक!

World Facts

मार्केट में आने वाली है 1 पहिए वाली बाइक!

हाल ही में टोक्यो में आयोजित 45 वे मोटर शो में बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने तिन पहियो वाली सुपर बाइक पेश की है | दो पहियों वाली बाइक तो आप पहले से चला रहे हैं | लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब आपको सड़क पर एक पहिए वाली बाइक भी फराटा से दौड़ती नजर आएगी |

One Wheel Bike

1 wheel bike coming in the market!

सिंगल पहिए वाली बाइक को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है और होना भी स्वाभाविक है | आपको बता दें कि मोटर बाइक निर्माता कंपनी ने राइनो मोटर्स ने सिंगल वहील वाली मोटरसाइकिल डिजाइन की है |कंपनी ने इस बाइक का डिजाइन भी काफी दमदार बनाया है | कंपनी ने इस बाइक की टेस्टिंग भी कर ली है साथ ही सड़क पर जमकर चलने वाली इस बाइक का बैलेंस भी काफी जबरदस्त है |लुक भी बहुत शानदार है.

One Wheel Bike

1 wheel bike coming in the market!

यह बाइक 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है |आम बाइक की तरह इस राइनो बाइक में हेड लाइट, होरन, पावर पलग, एडजस्टेबल सीट और ब्रेक सभी कुछ दिए गए हैं | इस सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को आसानी से टरन भी किया जा सकता है | इस बाइक का वजन 72 किलो है लेकिन इस पर 115 किलो वजन को आसानी से ले जा जा सकता है |उम्मीद की जा रही है इस बाइक का फाइनल मॉडल जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा | इस बाइक की मांग बाजार में कितनी रहती है यह आने वाला समय ही बताएगा | लेकिन यह बात तो सही है की ग्राहकों को एक नई पसंद चयन करने का मौका मिलेगा | अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह बाइक मार्केट में कब तक आती है |