बिजनेस चाहे छोटा सा हो या बड़ा उसे शुरू करने के लिए पूंजी की जरूरत होती है। देश में ऐसे तमाम लोग हैं जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं, जो मेहनत करना चाहते हैं मगर पैसों की तंगी के चलते कोई काम शुरू नहीं कर पाते। अगर ब्लैक मार्केट से पैसा उठाया तो उसका बयाज 10 फीसदी महीने के आसपास होता है। बैंकों से लोन लिया तो उसकी दर भी 15 से 20 फीसदी सालाना के आसपास होती है। ऐसे में उनके लिए बिज़नस करना बहुत मुस्किल हो जाता है|
छोटे शहरों के स्टार्टअप अपने बिजनेस के लिए एंजल नेटवर्क से ले सकते हैं फंडिंग
लेकिन अब एक ऐसी स्कीम भी है, जिसमें आपको बहुत कम ब्याज दर पर अपना काम शुरू करने के लिए लोन मिल सकता है। इसके अलावा यहां ऐसे लोगों को भी लोन मिल सकता है, जिन्हें दूसरे बैंक ऐसी बातों के लिए लोन देने से मना कर देते हैं जिसमें उस व्यक्ति का कोई दोष नहीं होता जैसे बहुत गरीबी
स्कीम का नाम है सलाम लोन
यह स्कीम टाटा कैपिटल की है। इसे सलाम लोन का नाम दिया गया है। गरीबों को उनके पैरों पर खड़ा करने में मदद देने के मकसद से इसे लॉन्च किया गया है। इसमें बिजनेस, मेडिकल खर्चे, एजुकेशन या ट्रेनिंग के लिए आर्थिक मदद मिलती है।
अगर आप ये लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको सलाम लोन के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके दो तरीकें हैं पहला वेबइसाइट के माध्यम से और दूसरा एसएमएस के माध्यम से। आपको http://doright.in पर जाकर नॉमिनेट सेक्शन में जाना होता है। यहां आप खुद को या किसी और को नॉमिनेट कर सकते हैं। अगर आप किसी और को नॉमिनेट करते हैं तो आपको उसकी अपने पूरी डिटेल और उसकी डिटेल देनी होगी जिसे आप नॉमिनेट कर रहे हैं। फिर उसकी छोटी सी स्टोरी सबमिट करनी होगी। स्टोरी कैसी होती है ये आप वहां मौजूद अन्य स्टोरी से देख सकते हैं।
मोदी सरकार की इस स्कीम से मिलेगा हर बिजनेस को लोन
दूसरा तरीका
अगर आप खुद कंप्यूटर के जानकार नहीं हैं तो आप किसी जानकर की मदद ले सकते हैं। अगर ये काम भी नहीं हो सकता तो आप मोबाइल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। दूसरा तरीका है एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने का। इसके लिए आपको SALAAM लिखकर 56161561 पर भेजना होगा। हालांकि बेहतर यही होगा कि आप किसी कंप्यूटर के जानकार की मदद से वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई करें और हां आपकी फोटो भी लगेगी।
एक ऐसी खेती जिसमें नही होता मिट्टी का इस्तेमाल और कमाई भी कम से कम 2 करोड़ साल की
कौन कर सकता है अप्लाई
ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा 21 से 65 साल के बीच है। इसमें 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। लोन का रेट 9.75% है। अप्लाई करने से पहले एक बार सभी नियम व शर्तों को जरूर पढ़ लें। बहुत कम नियम व शर्तें हैं और साफ सुथरे तरीके से बताई गई हैं।
Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group
इस लड़की की उम्र है सिर्फ 25 साल, लेकिन इनकी कंपनी की नेट वर्थ 15 करोड़
haa bhai
Ek bar Try Jarur karna…..