business shifting

यदि आप बिजनेस शिफ्ट करना चाहते है तो, खुद से पहले पूछे यह सवाल!

World Facts
अगर आप अपने बिजनेस को किसी वजह से कहीं शिफ्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद से यह सवाल जरूर पूछें | इंटरप्रेन्योर के रूप में सफल होने के लिए कोई भी शख्स अपनी पूरी कोशिश करता है | इसके लिए अगर उसने अपना बिजनेस शिफ्ट भी करना पड़े तो भी वह नहीं हिचकिचाता | हालांकि बिजनेस शिफ्ट करने का निर्णय वाकई मुश्किल होता है और ना ही एक झटके में लिया जाता है | जब भी कोई ऐसा फैसला करता है तो कई बार सोचता है और कई पहलुओं पर गौर करता है | अगर आप भी अपने बिजनेस को शिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले खुद से यह सवाल जरुर पूछे और उनके जवाब भी ढूंढें |
business shifting
business shifting
अपने लूप में किसे रखना है
जब भी आप अपने बिजनेस को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला करें तो पहले यह तय करने की आपको अपने बिजनेस लूप में किस-किस को रखना है | यानी आपको किस पुराने डीलर से बिजनेस रखना है और कौन-कौन से एंप्लाइज को रखना है और किसे निकालना है | इससे आपको नई जगह पर बिजनेस जमाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा |
कितना खर्च आएगा
अपने बिजनेस को किसी भी नई जगह पर शिफ्ट करने से पहले यह जान लें की इस शिफ्टिंग प्रक्रिया में आपका कितना पैसा खर्च होगा | क्योंकि यह एक अहम सवाल है तो इसका जवाब जल्दबाजी में ना ढूंढो पूरी रिसर्च के बाद आराम से यह तय करें कि आपके कितने पैसे खर्च होंगे और क्या आप कितने खर्च के लिए वाकई तैयार हैं | अगर हां तभी शिफ्ट की अपनी योजना को आगे बढ़ाएं और बिजनेस को दूसरी जगह ले जाएं |
business competitors
business competitors
वहां आपका प्रतिस्पर्धी कौन है
नई जगह चाहे वह उसी शहर में कोई नया मार्केट हो या कोई नया शहर या नया देश, आपको यह जानना जरूरी होता है कि वहां आपकी प्रतिस्पर्धा किससे होगी | जिस तरह आप नई जगह को समझने के बाद ही वहां बिजनेस सेटअप करने की योजना बनाते हैं उसी तरह उस जगह पर अपने नए प्रतिस्पर्धियों के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है | ताकि आप सही प्लानिंग कर सकें और अपनी बिजनेस प्लानिंग को मॉडिफाई कर सकें |