Oppo R11s और R11s Plus बेजल-लैस डिसप्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने गुरुवार को अपने ओप्पो आर11एस और आर11एस प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। नए ओप्पो डिवइस को चीन में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च किया गया। Oppo R11s और Oppo R11s Plus में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। दोनों ओप्पो स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं और फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। फोन में कंपनी की अपनी वीओओसी फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
Oppo R11s को कंपनी ने RMB 2,999 (लगभग 29,300 रुपए) में ब्लैक और champagne कलर मॉडल में पेश किया है। वहीं, एक स्पेशल रेड कलर मॉडल को कंपनी ने RMB 3,199 (लगभग 31,300 रुपए) में पेश किया है। वहीं, इसके बड़े वेरिएंट R11s Plus को RMB 3,699 (लगभग 36,200 रुपए)। यह स्मार्टफोन ब्लैक और champagne कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
ओप्पो आर11एस, आर11एस प्लस स्पेसिफिकेशन
ओप्पो आ11एस और आर11एस प्लस के स्पेसिफपिकेशन की बात करें तो दोनों लगभग एक जैसे हैं सिवाय डिस्प्ले साइज़, बैटरी और मेमोरी के। ओप्पो आर11एस में एक 6.01 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल्स) एमोलेड डिस्प्ले है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। जबकि प्लस वेरिएंट में एक 6.43 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल्स) एमोलेड डिस्प्ले है। ओप्पो आर11एस 4 जीबी रैम विकल्प में मिलेगा जबकि प्लस वेरिएंट 6 जीबी रैम विकल्प में उपलब्ध होगा। वहीं बैटरी की बात करें तो, आर11 में 3205 एमएएच बैटरी है जबकि आर11 प्लस को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी।
Oppo R11s में 6.01-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज पर आधारित है। दोनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ओप्पो आर11एस और आर11एस प्लस में 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Launch with Oppo R11s and R11s Plus Bezal-Lace Display, Learn Price and Specifications
फोटोग्राफी के लिए R11s में डुअल कैमरा कॉम्बिनेशन 20-मेगापिक्सल f/1.7 अपर्चर सेंसर के साथ 16-मेगापिक्सल सेंसर बैंक में दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है। वहीं, फ्रंट पर 20-मेगापिक्सल कैमरा के साथ ब्यूटिफाई 5.0 AI टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,205mAh बैटरी दी गई है जो कि VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्राइड नौगट के साथ ColorOS v3.2 पर काम करता है। Oppo R11s में फेशियल रिक्रग्नैजेशन फीचर है।
ओप्पो आर11एस और आर11एस प्लस एंड्रॉड 7.1.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। दोनों फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करते हैं और इनके रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Launch with Oppo R11s and R11s Plus Bezal-Lace Display, Learn Price and Specifications