Success Story of Srikanth Bolla: नेत्रहीन लड़का चलाता है 100 करोड़ की कंपनी! Motivational Story in Hindi for Success
Success Story of Srikanth Bolla: कोई भी शख्स तभी कामयाबी की ओर बढ़ता है जब वह एक लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े | अगर आपमें में प्रतिभा है, हौसला है, तो दुनिया की कोई भी कठिनाई आपको अपनी मंजिल हासिल करने से नहीं रोक सकती | देश – दुनिया में ऐसे बहुत से उदाहरण है, जिन्होंने अपने जज्बे से तमाम बाधाओं को मात देते हुए कामयाबी का परचम लहराया है | आज में आपको एक एसी Inspiration Story बताने जा रहा हूँ जिसे जानकर आपको जबरदस्त Motivation मिलेगा |
Yourdost Dot Com – आपका अपना दोस्त, जिसके साथ आप अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है
Srikanth Bolla Life Story
उनकी मुश्किलें तब बढ़ी जब वह दसवीं के बाद साइंस पढ़ना चाहते थे | लेकिन उनके ब्लाइंड होने के कारण उंहें इसकी इजाजत नहीं मिली | कई माह की लड़ाई के बाद आखिरकार श्रीकांत को Scince पढ़ने की परमिशन मिल गई | 18 साल की उम्र में अमेरिका की Massachusetts Institute of Technology MIT में प्रवेश मिला | वह इस में एडमिशन लेने वाले First International Blind Student थे | US में Education पूरी करने के बाद उन्होंने Hyderabad में अपनी कंपनी शुरू की, उन्होंने खाने पीने के सामान की पैकिंग के लिए 8 लोगों की एक टीम के साथ Consumer Food Packaging Company स्थापित की |
How to become a millionaire in india – क्या आप मिलेनियर्स क्लब में शामिल होना चाहते हैं
इसमें उन्होंने बेरोजगार लोगों को जोड़ा यहां तक कि ब्लाइंड पर्सन को काम दिया | आज श्रीकांत की कंपनी के हैदराबाद, तेलगाना, और कर्नाटक में प्रोडक्शन प्लांट हैं, उन्हें Forbes 30 Under 30 Asia List में नामित किया गया है | आज Srikanth Bolla की Company Ke Market Vale 100cr हैं. उन्होंने साबित किया कि शारीरिक कमी कमजोरी नहीं है, वह सही मायने में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं |
भूखे पेट रेलवे स्टेशन पर सोने वाला लड़का बना 1600 करोड़ का मालिक
Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page