नमस्कार दोस्तों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का निधन 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ और इसके कुछ मिनट बाद ही लोगों के हाथ एक फोटो लग गई | जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-4 डॉक्टरों के साथ खड़े होकर बातें कर रहे हैं, हंसते हुए दिख रहे हैं बस यही बात पकड़ ली सोशल मीडिया के सूरमाओं ने ….. कि नरेंद्र मोदी हंस कैसे दिए. हंसते में आपत्ति यह बता कर जताई जा रही थी कि यह फोटो AIIMS की है और अटल बिहारी वाजपेई के खत्म होने के पहले ही नरेंद्र मोदी किस तरह से हंस रहे हैं | कितने असंवेदनशील हैं देश के प्रधानमंत्री. अपने नेता की मौत पर भी मुस्कुरा रहे हैं |
कांग्रेस नेता द्वारा इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर तो यह फोटो तो शेयर हो ही रही थी कि एक कांग्रेस नेता है बृजेश कलप्पा उन्होंने भी यह फोटो 17 अगस्त को शेयर कर दी और लिखा दुख से ग्रस्त PM नरेंद्र मोदी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मौत पर दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में शोक प्रकट करते हुए |
इस तस्वीर को देख आम जनता हुई नाराज
भारत की सबसे साफ नदी! इस अनोखी नदी के आगे वैज्ञानिक भी है हेरान
इस पोस्ट पर तमाम लोग भयानक तरीके से नाराज हो गए . कांग्रेस नेता पर आरोप लगाने लगे कि यह फोटो पुरानी है | यह AIIMS की नहीं है , यह केरल की 2016 की फोटो बताया जाने लगा |
जानिए इसके पीछे आखिर क्या है सच्चाई
कुल मिलाकर इस बात की पड़ताल की जरूरत थी की यह फोटो आखिर है कहां की केरल की या AIIMS की , तो जब पता लगाने के लिए हमने 16 अगस्त का वह वीडियो ढूंढा जिसमें नरेंद्र मोदी एम्स में जाते हुए देख रहे हैं | इसमें देखने को मिला कि नरेंद्र मोदी फुल बाहों कुर्ता पहने हुए हैं एकदम वैसा ही जैसा कि उस वायरल तस्वीर में दिख रहा है . इसके अलावा जब गार्ड पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एम्स के बाहर कार से उतरते और चढ़ते वक्त दिख रहे हैं वही उनके साथ वायरल फोटो में भी दिख रहे हैं | इतना काफी है यह बताने के लिए की वायरल तस्वीर 16 अगस्त 2018 की है , नई दिल्ली एम्स की | जिन्हें इतने से भी भरोसा ना हो उनके लिए बता दे की वायरल फोटो में जो डॉक्टर PM के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं , वह डॉक्टर शिव कुमार चौधरी हैं वह कार्डियो सर्जरी के प्रोफेसर हैं . इसके अलावा जो लोग इस तस्वीर को केरल की फोटो बता रहे हैं . अप्रैल 2016 की तस्वीर बता रहे हैं उनके लिए तब की तस्वीर भी हम ढूंढ लाए हैं . इस में पीएम मोदी आधी बाहों का कुर्ता पहने हुए हैं, ना की वायरल फोटो की तरह फुल बाहों वाला कुर्ता |
कमाना चाहते हैं भरपूर पैसा तो इन देशों में करें नौकरी
अब तो यह साबित हो ही गया है की तस्वीर AIIMS की ही है | जहां पीएम अटल बिहारी वाजपेई की तबीयत का हालचाल लेने पहुंचे थे |
मोदी के खिलाफ फैलाई गई अफवाह
अब जो झूठ फैलाया जा रहा है, वह यह है कि यह फोटो अटल जी के देहांत के बाद की है और बताइए PM मुस्कुरा रहे हैं | जबकि यह बात एकदम गलत है , वह इसलिए क्योंकि पीएम मोदी AIIMS से करीब 2:45 पर ही निकल लिए थे . वही अटल बिहारी वाजपेई का निधन शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ | यानी के मोदी के जाने करीब 2 घंटे 20 मिनट बाद. बाकी सच कहें तो यह फालतू की बहस है कि फलाने उनकी मौत पर हंस रहे थे . ठिकाने उनकी मौत पर हंस रहे थे . ऐसी तस्वीरों के सहारे दरअसल लोग सोशल मीडिया पर अपना पॉलिटिकल एजेंडा आगे बढ़ाते हैं | इसी के चक्कर में आम लोग फस जाते हैं और वह भी इन तस्वीरों को शेयर करने लगते हैं बिना कुछ सोचे समझे जो कि गलत है . इससे बचना चाहिए खैर आप ऐसा ना करें और कोई ऐसी खबर फोटो या वीडियो देखें जो फर्जी लग रहा हो तो हमें जरूर बताइएगा |
दोस्तों आपको हमारी आज की न्यूज़ कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद|
Follow us on Facebook
Credit : The Lallantop