हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, क्या आप भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर (Ticket collector) बनना चाहते हैं ? अगर हां तो आज हम आपको टिकट कलेक्टर यानी TC बनने के प्रावधान और प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने वाले हैं |
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए | Indian Railway TC Qualification
सबसे पहले बात करते हैं कि अगर आपको एक टिकट कलेक्टर बनना है तो उसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए | TC के लिए किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से 50% अंकों के साथ अगर आपने दसवीं की परीक्षा पास की है तो आप एक टिकट कलेक्टर बन सकते हैं | जिन लोग ने डिप्लोमा या 12वीं की कक्षा पूरी कर ली है वह भी Ticket collector के लिए आवेदन कर सकते हैं यानी कि अगर आपने 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है और आपको अच्छा खासा मार्क्स आया है तो आप एक टिकट कलेक्टर बन सकते हैं | दोस्तों जो लोग ग्रेजुएशन के विद्यार्थी हैं यानी की स्नातक के विद्यार्थी हैं वह भी इस पद के लिए योग्य हैं बशर्ते कि वे निर्धारित आयु सीमा से ऊपर नहीं हो जो निर्धारित आयु सीमा है वह है 18 से 25 वर्ष, तो दोस्तों अगर आप 18 से 25 वर्ष के बिच आपकी उम्र है और आप ग्रेजुएट है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं | आयु में छूट जो है वह अनुसूचित जाति की तरह आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रदान की जाती है यानी कि अगर आप OBC, SC या ST जाती से है तो आपको इसमें 2 या 3 साल की आयु में छूट दि जाती है |
भारत के 5 ऐसे आविष्कार जिन्होंने पूरी दुनिया ही बदल डाली!
टिकट कलेक्टर बनने के लिए इन विषयों का होना चाहिए ज्ञान
टिकट कलेक्टर बनने के लिए टिकट कलेक्टर के पद की भर्ती 19 रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि RRB,जैसे RRB पटना, RRB इलाहाबाद, RRB बेंगलुरु, RRB चेन्नई इस तरह के माध्यम से किया जाता है जो कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हैं | आप उनकी Website रेगुलर चेक कर सकते हैं वहां से Vacancy की जानकारी आपको मिल जाएगी और जैसे ही कोई Vacancy आता है तो आप Online Apply कर सकते है | एक टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान यानी कि General Knowledge Aptitude उसके अलावा गणित और सामान्य अंग्रेजी में लगभग 150 प्रश्न पूछ लिए जाते हैं | आप जब भी परीक्षा देने जाए पूरी तैयारी से ही देने जाएं क्योंकि हमने देखा है कि 80% लोग बिना तैयारी के परीक्षा देने जाते हैं | RRB भारतीय रेल की वेबसाइट पर और रोजगार समाचार यानी कि Employment News का जो ऑनलाइन पोर्टल चलता है वहां पर यह विज्ञापन प्रकाशित करते हैं |
जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!
Indian Railway TC Qualificationइस प्रकार किया जाता है ऑनलाइन आवेदन
अब बात करते हैं प्रमोशंस कि यानी कि, अगर आप Ticket collector तो आपको प्रमोशन क्या मिल सकता है | आप एक वरिष्ठ टिकट कलेक्टर बन सकते हैं, आप एक हेड टिकट कलेक्टर बन सकते हैं, आप टिकट निरीक्षक बन सकते हैं या मुख्य टिकट निरीक्षक बन सकते हैं | Highest promotion Chief Ticket Inspector इस तरह का प्रमोशन आपको मिल जाता है | आप RRB की Website से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा अपना परीक्षा का सेंटर भी आप चुन सकते हैं .
टिकट कलेक्टर की सैलरी
अगर आप टीटी बन जाते हैं तो आपको कितनी सैलरी मिलती है? TC Rs. 5200 – Rs. 20200 + Rs. 1900 Grade pay हैं, Pay scale after 7th CPCRs. 15600 – Rs. 60600 + Rs. 5700 Grade pay आपके मासिक वेतन के अलावा अतिरिक्त डिए भी मिलता है उसके अलावा आपके और आपके परिवार के लिए रहने के लिए क्वार्टर यानी घर की सुविधा मिल जाती है| उसके अलावा आपके आश्रितों को भी सब चिकित्सा व्यवस्था मिलती है. चिकित्सा का खर्चा रेलवे उठाता है| कर्मचारी और आश्रितों के लिए रेलवे सफर मुक्त या रियायत दी जाती है |
दम है तो काँच का बॉक्स तोड़ो और 20 करोड़ रुपये ले जाओ!
दोस्तों क्या आप भी भारतीय रेलवे में TC बनना चाहते है ? अपने महत्वपूर्ण विचार हमारे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूँ… और अगर आप मुझे सपोर्ट करना चाहते है तो आप पीले रंग के Follow बटन पर भी क्लिक कर सकते है | धन्यवाद