भारत अजूबों का देश है. जहां अलग-अलग शहरों से कई महान लोगों का इतिहास जुड़ा हुआ है | 100 हाथियों की ताकत से लेकर 200 किलो तक के हथियार से जंग लड़ने जैसे अद्भुत किस्से हम अपनी हिस्ट्री में सुनते हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं ? कि भारत में आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनके अंदर दूसरे लोगों के मुकाबले फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंथ कई गुना ज्यादा है. हर व्यक्ति अपने टैलेंट को फेमस करने के लिए उसके जरिए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगा हुआ है | कई लोगों के पास जन्म से ही कुछ खास खूबियां हैं. लेकिन कुछ लोग रिकॉर्ड बनाने के लिए लगातार प्रेक्टिस करते रहते हैं अंतरिक्ष से छलांग लगाने से लेकर अपने शरीर पर आग लगाने तक ऐसे कई खतरनाक अजीबोगरीब और आश्चर्यचकित कर देने वाले रिकॉर्ड गिनीज बुक और लिम्का ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है और ऐसे रिकार्ड्स को अंजाम देने के लिए लोग अपने जान को जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते हैं. आइए नजर डालते भारत के कुछ ऐसे ही अद्भुत रिकार्ड्स…
Online Job From Home For Everyone in Education House Group
1. फोटो ऑफ द डे – अपने स्मार्टफोन से सेल्फी लेने का शौक आजकल ट्रेंड बन चुका है. लेकिन आपने देखा होगा कई लोगों को फोटो खींचना इतना ज्यादा पसंद होता है कि वह हर मोमेंट पर अपना कैमरा निकालकर छोटे बच्चों से लेकर खाने-पीने तक की चीजों तक का फोटो क्लिक करना शुरू कर देते हैं | इंग्लैंड में रहने वाले मनीष बंसल का भी फोटो खींचने का शौक था . 16 मई 1996 में जब उनकी बेटी सुमन का जन्म हुआ तब उन्होंने उसका सबसे पहले फोटो लिया ठीक उसी तरह जिस तरह कोई भी दूसरा व्यक्ति क्लिक करता है | लेकिन उस समय उनके दिमाग में यह ख्याल आया कि उन्हें अपनी बेटी की जिंदगी में आने वाले हर मोमेंट को कैमरे में कैप्चर कर लेना चाहिए | इसी के चलते उन्होंने सुमन का बचपन से रोजाना एक फोटो क्लिक करना शुरू किया और 1996 से आज तक रोजाना एक फोटो क्लिक करते आ रहे हैं और अब तक लगभग 7000 से भी ज्यादा फोटोस खींच चुके हैं . सभी क्लिक किए गए फोटोस सुमन के Facebook पेज और वेबसाइट पर डेट वाइज Uploaded है . बढ़ती उम्र के साथ बच्चों के चेहरे की बनावट में किस तरह बदलाव आता है . यह देखने की चाहत ने मनीष के अंदर फोटो खींचने के इस ऑब्सेशन को जन्म दिया और इतने सारे फोटोस से भरा हुआ फैमिली एल्बम अपने आप में यूनिक बन गया | सुमन और उनके पिताजी द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है|
Social Site Job | Salary 2,000 से 50,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs
2. Fastest typing with nose – अगर आप एक लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते आ रहे हैं, तो आपकी टाइपिंग स्पीड अपने आप तेज हो जाती है | एक साधारण व्यक्ति की-बोर्ड पर टाइपिंग करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करता है. लेकिन दिल्ली में रहने वाले देवेंद्र सिंह हाथों के साथ-साथ अपने नाक से भी टाइपिंग करने के लिए फेमस है . नाक से स्पीड में टाइप करने के लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है | देवेंद्र 103 कैरेक्टर मात्र 40.19 सेकिंड में अपनी नाक से टाइप कर सकते हैं . यह रिकॉर्ड पहले खुर्शीद हुसैन द्वारा बनाया गया था. जिसे देवेंद्र ने 2017 में तोड़ दिया और अब सोचने वाले की बात है रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रैक्टिस अपने ऑफिस में या सर्दी होने पर तो नहीं करते होंगे|
3. टॉलेस्ट मैन ऑफ इंडिया – मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार भारत के सबसे लंबे इंसान हैं. इनकी लंबाई 8 फुट 1 इंच होने की वजह से ये आसानी से चल फिर भी नहीं पाते हैं और साथ ही कमाई के लिए जॉब ढूंढने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा| अपनी हाइट की वजह से वह अपने क्षेत्र के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए हैं. इसीलिए उन्हें ज्यादातर मेलों और सर्कस जैसी जगहों पर बुलाया जाता है| लोग उन्हें अपने साथ खड़ा देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. 35 साल के धर्मेंद्र कुमार को अपनी लंबाई के चलते अभी तक कोई भी जीवनसाथी नहीं मिला है |
4. पेंसिल कलेक्शन – पेंसिल का नाम सुनते ही हमें अपने बचपन के दिन याद आते हैं | न्यू दिल्ली में रहने वाले तुषार लखन पाल को पेंसिल कलेक्ट करने का ऐसा शौक लगा कि उन्होंने अपने शौक को एक रिकॉर्ड में बदल दिया. तुषार 2001 से पेंसिल से इकट्ठी कर रहे है . अब तक कुछ 16795 पेन्सिल एकत्रित कर चुके हैं | पेंसिल के शानदार कलेक्शन में सबसे खास बात यह है इन पेंसिल्स में आपको एक भी पेंसिल की डिजाइन या पेंसिल रिपीट यानी एक दूसरे से मिलती जुलती बिल्कुल भी नहीं मिलेगी . इनके कलेक्शन में लगभग 62 कंट्रीज की अलग-अलग शामिल है और यही नहीं इनमें लगभग लगभग 50 पेंसिल अलग – अलग खुशबू वाली हैं. कुछ चम्मच के आकार की, कुछ हीरे वाले 24 कैरेट गोल्ड की डिजाइनर पेंसिल , घर पर पूरी तरह हाथों से बनी पेंसिल से लेकर रीसाइकिल पेपर से बनी पेंसिल में शामिल है |
5. सोप ड्रेस – फैशन डिजाइनर पहनावे के नए-नए तरीके सोचने और कपड़ो को अलग-अलग तरीके से डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश में रहने वाली राखी गुप्ता एक ऐसी ही फैशन डिजाइनर है जो की ड्रेस बनाने के लिए सिर्फ कपड़ों का ही नहीं बल्कि अलग-अलग मटेरियल्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं | इन्होंने एक 40 इंच लंबी साड़ी साबुन से बनाई . इस साड़ी को बनाने में उन्हें लगभग 10 दिन का समय लगा और इसके लिए उन्होंने 1 लीटर लिक्विड सोप और आधा किलो सोप बार का यूज़ किया | साबुन के अलावा राखी वाइट सीमेंट से टॉप और स्कर्ट और प्लास्टर ऑफ पेरिस से भी ड्रेसेस बना चुकी है | राखी के द्वारा बनाए गए सभी ड्रेसेस आसानी से पहनी भी जा सकती हैं और साथ ही रीसाइकिल भी की जा सकती हैं |
तो यह थे भारत के कुछ अद्भुत रिकॉर्डस भारत में और भी कई अद्भुत रिकॉर्डस है जिनकी लिस्ट काफी लंबी है. आप सभी को हमारी आज की न्यूज़ कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा और अगर आप में भी है ऐसी कोई खूबी है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा.. धन्यवाद
Source : Jhannaat Facts