You can do driving in these 8 countries with Indian driving license

आप इन 8 देशों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से कर सकते है ड्राइविंग!

EH Blog World Facts

दोस्तों क्या आप जानते हैं की  इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर आप दूसरे देशों में भी ड्राइविंग कर सकते हैं . आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही देशों के बारे में  जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर आप ड्राइविंग कर सकते हैं |

You can do driving in these 8 countries with Indian driving license

1. जर्मनी

जर्मनी में आप 6 महीने तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए गाड़ी चला सकते हैं. यहां आपको 6 महीनों तक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है |

अपनी खली पड़ी जगह में ATM मशीन लगवा कर आप कमा सकते है 1 लाख रुपये महिना! जानिए कैसे

2. अमेरिका

अमेरिका में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस 1 साल के लिए वैलिड होता है . हालांकि यह तभी वैलिड  होगा जब आपका लाइसेंस अंग्रेजी में बना हुआ हो | अगर यह अंग्रेजी में नहीं बना हुआ है, तो आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती  है |

भारत ही नही दुनिया के इन 10 देशों में भी पाए जाते है हिन्दू!

3. न्यूजीलैंड  

यहां गाड़ी चलाने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप की उम्र 21 साल होनी चाहिए साथ ही आप का लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए और आप यहां पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं|

You can do driving in these 8 countries with Indian driving license

4. ऑस्ट्रेलिया

न्यू साउथ वेल्स ,  क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया सभी जगह आपका इंडियन लाइसेंस वैध होता हैं | ऑस्ट्रेलियन कैपिटल डायरेक्टरी में इंडियन लाइसेंस के साथ आप गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन उत्तरी ऑस्ट्रेलिया मैं आपको सिर्फ 3 महीने ही गाड़ी चलाने की परमिशन होती है |

भारत के टॉप न्यूज़ एंकर महीने में कितना कमाते हैं और ये पढ़े कितने है?

5. फ्रांस

फ्रांस में भी आप अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से पूरा 1 साल गाड़ी चला सकते हैं . लेकिन शर्त यह है कि आप को अपने लाइसेंस के साथ इसकी एक fresh कॉपी भी रखनी पड़ती है |

90 करोड़ का नंबर! दुनिया की 5 सबसे महंगी नंबर पलेट जिनकी कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे!

6. नार्वे

नार्वे में भी आप इंडियन लाइसेंस के  साथ ड्राइविंग कर सकते हैं . यहां पर आपका इंडियन लाइसेंस वैलिड माना जाता है लेकिन सिर्फ 3 महीने तक , तो अगर आप कभी नार्वे में जाते हैं तो वहां पर आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 महीने तक  ड्राइविंग कर सकते हैं |

7. स्विट्ज़रलैंड

दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक स्विट्ज़रलैंड मैं आप पूरे 1 साल तक अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए ड्राइविंग कर सकते हैं | उसके लिए आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है |

8. साउथ अफ्रीका

बाकी देशों की तरह ही साउथ अफ्रीका में भी आपको गाड़ी चलाने के लिए इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस वैध होता है .  लेकिन यह इंग्लिश में होना जरूरी है साथ ही आपके लाइसेंस में आपके फोटो के साथ आपके सिग्नेचर होना भी बहुत जरूरी है | अगर आपका इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में है और उस पर आपके फोटो के साथ आपके सिग्नेचर भी हैं , तो आप साउथ अफ्रीका में भी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते हैं |

Related image

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी ने  यह जाना कि आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर कौन-कौन से देशों में ड्राइविंग कर सकते हैं | आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर काफी सारे देशों में ड्राइविंग कर सकते हैं , लेकिन उसकी कुछ लिमिट होती है . किसी कंट्री में आप 3 महीने ड्राइविंग कर सकते हैं  और किसी में एक साल के लिए और किसी में आप लाइफटाइम भी ड्राइविंग कर सकते हैं | इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें,  धन्यवाद |

निजी सुख के लिए इस आदमी ने एक रात में खर्च कर दिए 65 करोड़!

Follow us on Facebook

Source: ISHAN LLB