दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने अजीबोगरीब बॉडी की वजह से चर्चा में रहे हैं| इन में से किसी ने स्टेरॉयड का इंजेक्शन लेकर अपने बाइसेप्स बढ़ाएं तो किसी ने दूसरे तरीके से अपनी बॉडी को बनाया है| ऐसे में आज हम आपको दुनियाभर के पांच ऐसे बॉडीबिल्डर्स के बारे में बताने जा रहें हैं| जिनकी बॉडी किसी सामान्य बॉडीबिल्डर की तुलना में काफी अलग और हटके है इन्होंने एक्सट्रीम एक्सरसाइज के जरिए अपनी बॉडी को बनाया है|
World’s 5 Most Powerful Bodybuildersरोमारियो डॉस सैंटोस अल्वेस, ब्राजील
ब्राजील के कलडोस नोवास में रहने वाले 1 बच्चे के पिता रोमारियो द सेंटॉस सुरक्षा गार्ड है| लेकिन मॉडल और बॉडी बिल्डर बनने की चाह में उन्होंने अपने शरीर में तेल और शराब के इंजेक्शन लगाने शुरू कर दिए महज 3 साल के समय में ही इन्होंने 25 इंच चौड़े बाइसेप्स बना डाले| जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. रोमारियो की बॉडी बनाने का शौक 22 साल की उम्र में लगा था| रोमारियो का कहना है कि उन्होंने अपने शरीर के जिस हिस्से को मोटा बनाना चाहा वहीं पर लेथल कॉकटेल और ऑयल के इंजेक्शन लगाए| जिससे उस हिस्से के मसल्स फुल कर बाहर आ गई| बॉडी बनाने की शौकीन रोमारियो के इस काम में उनकी पत्नी ने भी मदद की है. World’s 5 Most Powerful Bodybuilders
दुनिया के 5 खूबसूरत वीरान शहर, जिनको इंसानों ने छोड़ दिया!
अमेरिकी बॉडीबिल्डर रॉनी कोलमैन अपने समय के सबसे मशहूर बॉडीबिल्डर हुआ करते थे| ये 8 बार मिस्टर ओलंपिया रह चुके हैं अकाउंट में डिग्री लेने वाले कॉल मैन रिटायरमेंट से पहले कई रिकॉर्ड बना चुके हैं और बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में अपना प्रभाव छोड़ गए| बताया जाता है कि उन्होंने अपनी बॉडी को बनाने के लिए कई अलग अलग स्टेरॉयड भी लिए थे|
अरलिंडो डिसूजा, ब्राजील
ब्राज़ील के रहने वाले अरलिंडो डिसूजा भी जेफ डेप्थ की तरह है, हालांकि इनकी हथेलियां बड़ी नहीं है बल्कि बाइसेप्स और कंधे औरों से बिल्कुल हटकर और ज्यादा है| सामान्य लोगों की तुलना में इनकी बाहें भी ज्यादा बड़ी है. 43 साल के अरलिंडो के बाइसेप्स 29 इंच के हैं बताया जाता है कि इसे बनाने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी में ऑयल इंजेक्ट किया था| हालांकि बॉडी बनाने के लिए इस तरह की तकनीक अपनाने वाले अरलिंडो इकलौते ऐसे सक्स नहीं है| ब्राजील में कई लोग ऑयल इंजेक्ट करके अपनी बॉडी बना चुके हैं|
जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!
मुस्तफा इस्माइल, मिस्र
मिस्त्र के मुस्तफा इस्माइल ने अपनी बाजूओं के दम पर सबसे मोटी बाजूओं का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है| 28 वर्षीय स्माइल की शक्तिशाली बाजुओं का आकार 31 इंच है| 31 इंच की ये भूजाएं 10 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है| इस्माइल पर अपनी बाजुओं को बड़ा आकार देने का जुनून इस कदर हावी है कि वह परिवार समेत मिस्त्र छोड़कर अमेरिका में आकर बस गए| ताकि अपनी बाजुओं के आकार को और बढ़ा सके. इस्माइल अपनी बाजुओं को मेंटेन रखने के लिए अपनी डाइट में रोज 3 पॉन्ड चिकन, एक पॉन्ड मछली, 4 कप बादाम, 3 लीटर प्रोटीन शेक और 2 गैलन पानी लेते हैं| इसके अलावा वे अपनी दिनचर्या और खान-पान पर विशेष ध्यान देते हैं|
सजाद गरीबी, ईरान
ईरान के 24 वर्षीय पावर लिफ्टर सजाद गरीबी आजकल चर्चा में छाए हुए हैं. कोई उन्हें पर्सन हरक्यूलिस तो कुछ लोग ईरान का हल्क कह रहे हैं| अपने भारी भरकम शरीर के कारण उन्हें दुनिया के सबसे ताकतवर इंसानों में एक माना जा रहा है. बता दें कि सजाद का वजन 175 किलोग्राम है और शरीर इतना विशालकाय है कि उनकी गर्दन ही गायब हो गई है| इन के लिए वेटलिफ्टिंग ही सब कुछ है हालांकि सजाद इस बॉडी की वजह से ही पर्सनल लाइफ में कई शौक पूरे नहीं कर पाते| उन्हें कार में बैठने में काफी परेशानी होती है, अगर किसी तरह बैठ भी गए तो निकलना बहुत कठिन हो जाता है|
मरने के बाद भी जिन्दा रहते है यह जीव! कुछ तो हमरे आस पास ही रहते है
दोस्तों आप इन बॉडीबिल्डर के बारे में क्या सोचते है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं..