हमारी पृथ्वी पर मौजूद है कुछ ऐसी जगह जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जायेगे

EH Blog World Facts

हमरी पृथ्वी पर कई ऐसी जगह है जो कि बहुत ही अजीब है, जिन्हें आप सभी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे! आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में जो कि बेहद अजीबोगरीब है –

There is a place on earth where you will be stunned by seeing it

1. The Petrifying well

इंग्लैंड में  मौजूद इस कुएं गजब कहानी है . इसमें गिरने वाली कोई भी चीज जैसे पत्तियां, लकड़ियां या फिर कोई भी जीव गिरने के कुछ दिनों बाद पत्थर का बन जाता है |  स्थानीय लोग इस कुएं पर किसी दैत्य का श्राप मानते हैं और इसके आस पास कोई भी जाना पसंद नहीं करता क्योंकि लोगों का ऐसा मानना था , कि अगर वह खुद भी इस कुएं के पानी के संपर्क में आए तो वह भी पत्थर के बन जाएंगे |  लेकिन पिछले कुछ सालों से यह कुआं टूरिज्म प्लेस के रूप में डेवलप होता जा रहा है |

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

यहां आने वाले लोग अपना कुछ सामान जैसे टेडी बियर , टोपी , साइकिल आदि इस कुएं से गिरते पानी के नीचे छोड़ कर चले जाते हैं और कुछ हफ्तों बाद आकर देखते हैं, तो अपने द्वारा छोड़े गए सामान को पत्थर में बदला हुआ पाते हैं |  इस बारे में वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि इस कुएं के पानी में लोहे और जैसे-जैसे तत्वों की अत्यधिक मात्रा मौजूद है इसीलिए जब यहपानी किसी वस्तु पर गिरता है तो वह वस्तु पत्थर के समान दिखने लगती है. लेकिन वैज्ञानिक भी पूरी तरह से इस रहस्य को समझने में नाकाम ही है |

Job Placement Job | Salary 300 से 30,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

There is a place on earth where you will be stunned by seeing it

2. Shanay – Timpishka River

आमतौर पर नदियों को जीवनदायिनी माना जाता है . लेकिन Peru के जंगलों से गुजराती  Shanay – Timpshikha  नामक नदी को अपने बेहद गर्म पानी के कारण “जानलेवा नदी” कहा जाता है |  इस नदी के पानी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से लेकर 90 डिग्री सेल्सियस तक रहता है . लेकिन किसी किसी स्थान पर पानी का तापमान 100  डिग्री सेल्सियस से ऊपर भी पहुंच जाता है | नदी के आस-पास कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता, क्योंकि चारों तरफ के पानी से उठने वाली गर्म भाप होती है| ऐसे में दिखाई ना देने के कारण कई बार कुछ जानवर इस नदी में गिर जाते हैं और उबलते पानी में गिरने के कारण कुछ ही सेकंड में उस उबलते पानी में जानवरों के झुलस जाने के कारण मृत्यु हो जाती है|

आमतौर पर भारत समेत दुनिया में गर्म पानी के तालाब मिल जाते हैं लेकिन नदी के बहते पानी का इतना ज्यादा गर्म होना विज्ञान की समझ से बाहर है | खास बात यह है कि इस नदी के आसपास कोई सक्रिय ज्वालामुखी भी नहीं है . ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों का मत है कि इस नदी के नीचे बहुत गहराई में कभी किसी समय में कोई तेज भूकंप आया होगा. जिससे नदी के नीचे कोई बड़ी दरार बन गई होगी उसी दरार के जरिए जमीन के अंदर का गर्म लावा लगातार नदी के पानी के संपर्क में आता रहता है, जिससे इसका पानी हमेशा उबलता रहता है |

राष्ट्रपति भवन की कीमत कितनी है! जानकर चौंक जायेंगे

3. Beacon of Marcaibo

पश्चिमी वेनेजुएला के Catatumbo  नदी के ऊपर लगातार एक ऐसा तूफान आता रहता है जो कभी खत्म ही नहीं होता | यह तूफान हर रात करीब 7:00 बजे शुरू हो जाता है और सुबह 5:00 बजे तक  यानी लगातार 10 घंटे तक बना रहता है . इस तरह यहां के आसमान में हर समय बिजलियां चमकती रहती हैं इसीलिए इसे बिजलियों का तूफान भी कहा जाता है . इस बारे में पहले वैज्ञानिकों का मत था कि यहां के पत्थरों में यूरेनियम बड़ी मात्रा में मौजूद है जो हर रात आने वाले इस तूफान की वजह बनते हैं | लेकिन अब एक नई थ्योरी के अनुसार – यह तूफान वहां मौजूद पर्वतों की अजीब संरचना की वजह से आता है. पर्वतों से निकलने वाली गर्म हवाएं समुंदर से बहने वाली ठंडी और नम हवा से टकराकर इस तूफान को जन्म देती है | कमाल की बात तो यह है कि सन 2010 में यह तूफान अचानक से थम गया था . शोधकर्ताओं को लगने लगा था कि तूफान का अंत हो गया है और यह फिर से कभी नहीं आएगा | लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद ही यह अचानक फिर से शुरू हो गया और तब से लेकर आज तक लगातार बना हुआ है | कोई भी वैज्ञानिक सही से यह नहीं बता सकता कि आखिर ऐसा होता क्यों है ?

55 करोड़ का मोबाइल! दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन

Image result for Blue Pond of Hokkaido

4. Blue Pond of Hokkaido

जापान के होक्काइडो  द्वीप पर एक झील है . जिसे “नीली झील” का नाम दिया हुआ है | इस  झील की खासियत है कि इसमें मौजूद पानी किसी गिरगिट की तरह अपना रंग बदलता रहता है . अगर एक किनारे पर खड़े होकर यह पानी आपको नीला दिखाई देगा ,तो दूसरे किनारे पर  खड़े होकर आप इसको हरा रंग का पाएंगे | अजीब बात है की बारिश का मौसम शुरू होने पर यह पानी ज्यादा तेजी से और जल्दी-जल्दी अपने रंग में परिवर्तन करता है | यह एक मानव निर्मित झील है जिसे वहां मौजूद एक नदी पर बांध बनाकर बनाया गया  था | वैज्ञानिकों का मानना है कि पानी में मौजूद एल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड की अधिक मात्रा के कारण ही यह पानी अपना रंग बदलता है . किंतु सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि जिस नदी के पानी को इकट्ठा करके इस झील को बनाया गया है उस नदी का पानी बिल्कुल सामान्य दिखता है ,  तो फिर आखिर इस झील में आने के बाद वह पानी अपना रंग क्यों बदलने लग जाता है ? इस सवाल का जवाब खोजने में वैज्ञानिक आज तक अपना माथा पीट रहे हैं |

Image result for The Ringing rocks

5. The Ringing rocks

पेंसिल्वेनिया में मौजूद एक पहाड़ की ऊंची चोटी पर बेहद रहस्यमई पत्थर मौजूद है. इन पत्थरों को देखकर लगता है कि यह पत्थर इस पहाड़ का हिस्सा नहीं है बल्कि इन्हें कहीं बाहर से लाया गया है .अब इतनी बड़ी मात्रा में मौजूद इन पत्थरों को कौन उठाकर पहाड़  की चोटी पर रखकर गया होगा ? यह अपने आप में बहुत आश्चर्य की बात है लेकिन उससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि इन पत्थरों को पीटने के बाद इनसे अलग- अलग प्रकार के संगीत में आवाज निकलती है | आप कई सारे पत्थरों को एक साथ किसी हथौड़े की मदद से पीटकर बेहद शानदार संगीत में धुन बजा सकते हैं  | अंदाजा लगाया जाता है कि यह पत्थर एक दूसरे के ऊपर एक खास तरीके से रखे गए हैं और दो पत्थरों के बीच में मौजूद खाली जगह में होने वाले कंपन के कारण ही इनसे संगीतमय आवाजें निकलती हैं , लेकिन आखिर किसने इन पत्थरों को इस खास अंदाज में सजाया होगा ? यह एक बहुत बड़ा सवाल है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है मजे की बात यह है किन पत्थरों से  निकलने वाली आवाज मौसम यानी सर्दी और गर्मी के हिसाब से बदलती रहती है |

हनुमान जी की उड़ने की स्पीड को जानकर चौंक जायेंगे आप!

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा? नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यह भी बताया कि आप इन सभी में से कौन सी जगह पर जाना चाहेंगे और क्यों? धन्यवाद |

Follow us on Facebook

Credit : BUBBLES news